ETV Bharat / state

कासगंज में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत , परीक्षार्थी सहित दो की मौत, तीन छात्र गंभीर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 8:00 PM IST

कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसे में एक बोर्ड परीक्षार्थी सहित दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए . बाइक सवारों से आमने-सामने टक्कर से यह हादसा हुआ.

कासगंज में भीषण सड़क हादसा
कासगंज में भीषण सड़क हादसा
कासगंज में भीषण सड़क हादसा

कासगंज: जिले में भीषण सड़क हादसे में एक बोर्ड परीक्षार्थी सहित दो लोगों की मौत हो गई. के सिढ़पुरा इलाके के फतेहपुर इंटर कॉलेज के पास दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिसको देखकर हर किसी की रूह कांप गई. बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों की अन्य बाइक सवारों से आमने सामने टक्कर हो गई. घायल तीन तीन स्टूडेंट तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे बाईक पर सवार छात्रों की दूसरी बाइक से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत: दो बाइकों की भिड़त के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र सुमंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल राजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके साथ तीन अन्य घायल छात्र लव कुश,शेष कुमार और सचिन को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

तीनों घायल हायर सेंटर रेफर: पटियाली के सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि घटना दोपहर बारह बजे के आसपास की है, जब गांधी इंटर कालेज के पास बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें : चारपाई के नीचे तेंदुए को देख परिवार के उड़े होश, चार घंटे तक घर में टहलता रहा, सीओ पर किया हमला

कासगंज में भीषण सड़क हादसा

कासगंज: जिले में भीषण सड़क हादसे में एक बोर्ड परीक्षार्थी सहित दो लोगों की मौत हो गई. के सिढ़पुरा इलाके के फतेहपुर इंटर कॉलेज के पास दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिसको देखकर हर किसी की रूह कांप गई. बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार छात्रों की अन्य बाइक सवारों से आमने सामने टक्कर हो गई. घायल तीन तीन स्टूडेंट तत्काल हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे बाईक पर सवार छात्रों की दूसरी बाइक से आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत: दो बाइकों की भिड़त के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र सुमंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल राजन को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके साथ तीन अन्य घायल छात्र लव कुश,शेष कुमार और सचिन को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

तीनों घायल हायर सेंटर रेफर: पटियाली के सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि घटना दोपहर बारह बजे के आसपास की है, जब गांधी इंटर कालेज के पास बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें : चारपाई के नीचे तेंदुए को देख परिवार के उड़े होश, चार घंटे तक घर में टहलता रहा, सीओ पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.