ETV Bharat / state

धमतरी की शादी में डीजे का गाना बंद होने पर खून खराबा, शहनाई की जगह मातम - crime story of Chhattisgarh - CRIME STORY OF CHHATTISGARH

धमतरी के भैंसबोड़ गांव में रविवार को शादी समारोह में एक और शहनाई बज रही थी. इसी शादी में दूसरी ओर ऐसा कुछ हुआ जिससे पूरे घर में मातम फैल गया. कैसे यह हुआ जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

CRIME STORY OF CHHATTISGARH
डीजे की वजह से गई जान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:54 PM IST

डीजे के विवाद में मर्डर

धमतरी: धमतरी के भैंसबोड़ इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी समारोह का उत्सव देखते देखते खून खराबे में तब्दील हो गया. रविवार को भैंसबोड़ में तिल्दा नेवरा से बारात आई हुई थी. बाराती गांव की गली में डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इस दौरान अचानक डीजे को बंद कर दिया गया. जिसके बाद बराती और घराती के बीच जमकर विवाद हुआ और नौबत चाकूबाजी तक आ पहुंची.

डीजे के विवाद में मर्डर : डीजे का विवाद बंद होने पर पहले तो बराती और घराती के बीच मारपीट हुई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच हमलों का सिलसिला शुरू हुआ. देखते देखते लोगों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच बचाव में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दो घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक शख्स की मौत हो गई. दूसरे घायल युवक का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस ने केस किया दर्ज: इस चाकूबाजी में रवि तारक और राकेश ध्रुव की मौत हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसने किसे चाकू मारा इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बिरेझर पुलिस ने शादी में वीडियोग्राफी कर रहे शख्स के कैमरे को जब्त कर लिया है. वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है.

"भैसबोड़ गांव में बराती घराती के बीच विवाद होने पर मारपीट हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी हुई है. एक आदमी घायल है. केस दर्ज कर जांच की शुरुआत की जा रही है": अभिषेक सिंह, एएसपी

पुलिस पीएम की रैली को लेकर व्यस्त इसलिए रुकी जांच: पुलिस पीएम नरेंद्र मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली को लेकर व्यस्त है. इसलिए इस केस की जांच अभी धीमी है. पीएम की रैली से मुक्त होने के बाद पुलिस इस केस की जांच में और तेजी से जुटेगी.

भिलाई में प्री होली पार्टी में चाकूबाजी, डीजे पर डांस के दौरान पैर लगने पर शुरू हुआ विवाद

बालोद में डीजे संचालकों पर कार्रवाई, नाराज डीजे संचालक पहुंचे प्रशासन के पास

धमतरी में मर्डर का अनोखा मामला, नौकर ने खाना नहीं लाने पर मालिक को दी मौत

डीजे के विवाद में मर्डर

धमतरी: धमतरी के भैंसबोड़ इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी समारोह का उत्सव देखते देखते खून खराबे में तब्दील हो गया. रविवार को भैंसबोड़ में तिल्दा नेवरा से बारात आई हुई थी. बाराती गांव की गली में डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इस दौरान अचानक डीजे को बंद कर दिया गया. जिसके बाद बराती और घराती के बीच जमकर विवाद हुआ और नौबत चाकूबाजी तक आ पहुंची.

डीजे के विवाद में मर्डर : डीजे का विवाद बंद होने पर पहले तो बराती और घराती के बीच मारपीट हुई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच हमलों का सिलसिला शुरू हुआ. देखते देखते लोगों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. बीच बचाव में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दो घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक शख्स की मौत हो गई. दूसरे घायल युवक का इलाज अभी चल रहा है.

पुलिस ने केस किया दर्ज: इस चाकूबाजी में रवि तारक और राकेश ध्रुव की मौत हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसने किसे चाकू मारा इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बिरेझर पुलिस ने शादी में वीडियोग्राफी कर रहे शख्स के कैमरे को जब्त कर लिया है. वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है.

"भैसबोड़ गांव में बराती घराती के बीच विवाद होने पर मारपीट हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि चाकूबाजी हुई है. एक आदमी घायल है. केस दर्ज कर जांच की शुरुआत की जा रही है": अभिषेक सिंह, एएसपी

पुलिस पीएम की रैली को लेकर व्यस्त इसलिए रुकी जांच: पुलिस पीएम नरेंद्र मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली को लेकर व्यस्त है. इसलिए इस केस की जांच अभी धीमी है. पीएम की रैली से मुक्त होने के बाद पुलिस इस केस की जांच में और तेजी से जुटेगी.

भिलाई में प्री होली पार्टी में चाकूबाजी, डीजे पर डांस के दौरान पैर लगने पर शुरू हुआ विवाद

बालोद में डीजे संचालकों पर कार्रवाई, नाराज डीजे संचालक पहुंचे प्रशासन के पास

धमतरी में मर्डर का अनोखा मामला, नौकर ने खाना नहीं लाने पर मालिक को दी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.