ETV Bharat / state

पीलीभीत में ऑनर किलिंग: पिता और चाचा ने युवती का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, शव जलाकर नदी किनारे दफनाया

पीलीभीत में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की के अफेयर से नाराज (Girl student murdered in Pilibhit) होकर पिता और चाचा ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने युवती की लाश को डीजल डालकर जला दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 10:33 PM IST

पीलीभीत : जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती का प्रेम प्रसंग मंजूर न होने पर पिता और चाचा ने युवती को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं नाराज पिता और चाचा ने शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया और सबूत मिटाने के उद्देश्य से नदी किनारे दफना दिया. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को उलझाने के लिए युवती के अपहरण की झूठी कहानी भी रच डाली. पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया है.



पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का बताया जा रहा है, जहां एक गांव के रहने वाले राजीव गंगवार की पुत्री का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी तो युवती को आरोपी से बात करने से मना किया. लेकिन, जब युवती ने अपने परिजनों की बात को नजरअंदाज कर दिया तो परिजन पूरे मामले से नाराज हो गए. आरोप है कि 7 मार्च को युवती के पिता राजीव गंगवार और चाचा संजय गंगवार ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं युवती की पहचान छिपाने के लिए उसके शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. घटना के बाद पिता व चाचा ने युवती के शव को गांव से दूर ले जाकर नदी किनारे गहरे गड्ढे में दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, 8 मार्च को युवती के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को युवती के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को युवती को उसके चाचा संजय गंगवार स्कूल छोड़ने गए थे, वापसी के समय युवती स्कूल से नहीं आई. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, युवती का कोई पता नहीं लग पाया.



पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला हत्या का जुर्म : युवती का अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जब पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता लगा युवती का चाचा संजय गंगवार युवती को छोड़ने स्कूल ही नहीं पहुंचा था. जब परिजनों को बुलाकर पूरे मामले की पूछताछ की गई तो परिजन अपनी ही सुनाई कहानी में उलझ गए. बीसलपुर पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों की निशानदेही पर युवती का नदी के किनारे गहरे गड्ढे से बरामद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, युवती के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद एडिशनल एसपी विक्रम दहिया पटना स्थल का निरीक्षण करने गांव पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए बीसलपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि युवती की उसके ही परिजनों द्वारा हत्या की गई थी. आरोपी चाचा और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : पलामू में ऑनर किलिंग: पिता को शक था बेटी भाग जाएगी प्रेमी के साथ, कर दी हत्या, बेटे ने दफनाने में की मदद

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग, गांव के युवक से प्यार करने पर पिता ने मफलर से गला घोंट बेटी को मार डाला, साजिश से पुलिस भी हैरान

पीलीभीत : जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती का प्रेम प्रसंग मंजूर न होने पर पिता और चाचा ने युवती को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं नाराज पिता और चाचा ने शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया और सबूत मिटाने के उद्देश्य से नदी किनारे दफना दिया. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को उलझाने के लिए युवती के अपहरण की झूठी कहानी भी रच डाली. पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया है.



पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का बताया जा रहा है, जहां एक गांव के रहने वाले राजीव गंगवार की पुत्री का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी तो युवती को आरोपी से बात करने से मना किया. लेकिन, जब युवती ने अपने परिजनों की बात को नजरअंदाज कर दिया तो परिजन पूरे मामले से नाराज हो गए. आरोप है कि 7 मार्च को युवती के पिता राजीव गंगवार और चाचा संजय गंगवार ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं युवती की पहचान छिपाने के लिए उसके शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. घटना के बाद पिता व चाचा ने युवती के शव को गांव से दूर ले जाकर नदी किनारे गहरे गड्ढे में दफना दिया. पुलिस के मुताबिक, 8 मार्च को युवती के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को युवती के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि 7 मार्च को युवती को उसके चाचा संजय गंगवार स्कूल छोड़ने गए थे, वापसी के समय युवती स्कूल से नहीं आई. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, युवती का कोई पता नहीं लग पाया.



पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला हत्या का जुर्म : युवती का अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. जब पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता लगा युवती का चाचा संजय गंगवार युवती को छोड़ने स्कूल ही नहीं पहुंचा था. जब परिजनों को बुलाकर पूरे मामले की पूछताछ की गई तो परिजन अपनी ही सुनाई कहानी में उलझ गए. बीसलपुर पुलिस ने जब पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों की निशानदेही पर युवती का नदी के किनारे गहरे गड्ढे से बरामद कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, युवती के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद एडिशनल एसपी विक्रम दहिया पटना स्थल का निरीक्षण करने गांव पहुंचे. मामले पर जानकारी देते हुए बीसलपुर थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि युवती की उसके ही परिजनों द्वारा हत्या की गई थी. आरोपी चाचा और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : पलामू में ऑनर किलिंग: पिता को शक था बेटी भाग जाएगी प्रेमी के साथ, कर दी हत्या, बेटे ने दफनाने में की मदद

यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग, गांव के युवक से प्यार करने पर पिता ने मफलर से गला घोंट बेटी को मार डाला, साजिश से पुलिस भी हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.