अलवर. शहर में हनीट्रैप के एक पुराने मामले में सेना के रिटायर्ड जवान ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साल 2016 में जवान को महिला ने हनीट्रैप में फंसाया था. इसके बाद आरोपी महिला ने जवान से 12 लाख रुपए ठग लिए. हाल ही में आरोपी महिला किसी अन्य केस में मीडिया की सुर्खियों में आई, जिसके बाद अब पीड़ित ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामले में कांस्टेबल भी शामिल : थाना अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सेना से रिटायर्ड जवान रमेश ने आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल कर 12 लाख रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस पूरे प्रकरण में एक कांस्टेबल भी शामिल है जो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मुनीम से हुई लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 8 लाख नकद बरामद
उन्होंने बताया कि पीड़ित जवान रमेश कुमार डीग के मोरोली हाल एनईबी का निवासी है, जिसने बताया कि उसके घर में एक महिला किराए पर रहती थी. वर्ष 2016 में वह सेना से रिटायरमेंट होकर घर आया और एक निजी कॉलेज में एडमिशन के लिए गया. वहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई, जिसने पीड़ित को अपने जाल में फंसा लिया. बाद में उसको जानकारी हुई कि ये महिला कोई और नहीं, बल्कि उसके घर में रहने वाली किराएदार महिला की ही बहन है. इस पूरे प्रकरण में एक कांस्टेबल भी महिलाओं के साथ मिला हुआ था, जो आरोपी महिलाओं के साथ मिलकर लोगों को ठगता था.
सिपाही ने भी दी थी धमकी : पीड़ित रमेश ने बताया कि जब उस सिपाही से बात की गई तो उसने धमकी दी कि मामले का खुलासा न हो इसके लिए ये राशि महिला को दे दो. लोक लाज के चलते रमेश ने आरोपी महिला को राशि देकर मामला सेटल कराया. पीड़ित जवान ने बताया कि अब जब इस महिला के बारे में अखबारों में खबर छपी थी, जिसके बाद उसने भी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.