ETV Bharat / state

पर्दाफाश : दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये, महिला समेत 6 गिरफ्तार - Honey Trap Gang Busted

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 10:06 PM IST

Ransom of Rupees 10 Lakh, पुलिस ने हनी ट्रैप की वारदात का पर्दाफाश किया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने महिला समेत 6 को गिरफ्तार किया है.

Honey Trap Gang Busted
हनी ट्रैप की वारदात का पर्दाफाश (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुढ़ानिया के मुताबिक 27 मई को पीड़ित लक्ष्मण सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके बड़े भाई के साले ओमप्रकाश सैनी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. आरोपियों ने महिला के साथ गलत काम करने का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की.

पढ़ें : हनी ट्रैप में लाखों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Honey Trap Gang

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने परिवादी के पास आए फोन नंबरों को डिटेन कर लोकेशन प्राप्त करने का प्रयास किया. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया. जयरामपुरा गांव में एक सफेद कलर की कार दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कार को रुकवा कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों के साथ बंधक को भी बरामद किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बनाकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी : हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के मुताबिक रोड नंबर 14 के पास कोल्ड ड्रिंक की दुकान करने वाले ओमप्रकाश सैनी को टारगेट करने के लिए मुख्य सरगना नंछु बावरिया ने महिला से फोन करवाकर ओमप्रकाश को चौमूं बुलाया था. महिला ने ओमप्रकाश को इधर-उधर घुमाया, फिर नंछु बावरिया ने अपनी गैंग के सदस्यों को तीन मोटरसाइकिल पर चौंमू बुला लिया.

ओमप्रकाश की गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसकी गाड़ी में बैठ गए. पीड़ित ओमप्रकाश की गाड़ी को लेकर जयरामपुरा लेकर चले गए, जहां पर शर्मिला उर्फ बबली बावरिया के साथ ओमप्रकाश पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद ओमप्रकाश को अपने जानकारी को फोन करके रुपए मांगने का दबाव बनाया. रुपये नहीं मांगने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी.

10 लाख रुपये की मांगी फिरौती : आरोपियों ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित ओमप्रकाश सैनी ने नंछु बावरिया के कहने पर अपने रिश्तेदार लक्ष्मण सैनी को फोन करके 10 लाख रुपये लेकर राजावास बुलाया. इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश को लेकर अलग-अलग स्थान पर घुमते रहे. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने केवल 2 घंटे में ही 5 आरोपियों को दबोच लिया और आरोपियों के चंगुल से पीड़ित को मुक्त करवाया. इसके बाद आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में एक महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुढ़ानिया के मुताबिक 27 मई को पीड़ित लक्ष्मण सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके बड़े भाई के साले ओमप्रकाश सैनी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. आरोपियों ने महिला के साथ गलत काम करने का आरोप लगाते हुए दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की.

पढ़ें : हनी ट्रैप में लाखों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Honey Trap Gang

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने परिवादी के पास आए फोन नंबरों को डिटेन कर लोकेशन प्राप्त करने का प्रयास किया. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया. जयरामपुरा गांव में एक सफेद कलर की कार दिखाई दी, जो पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कार को रुकवा कर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों के साथ बंधक को भी बरामद किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बनाकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी : हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदाव के मुताबिक रोड नंबर 14 के पास कोल्ड ड्रिंक की दुकान करने वाले ओमप्रकाश सैनी को टारगेट करने के लिए मुख्य सरगना नंछु बावरिया ने महिला से फोन करवाकर ओमप्रकाश को चौमूं बुलाया था. महिला ने ओमप्रकाश को इधर-उधर घुमाया, फिर नंछु बावरिया ने अपनी गैंग के सदस्यों को तीन मोटरसाइकिल पर चौंमू बुला लिया.

ओमप्रकाश की गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसकी गाड़ी में बैठ गए. पीड़ित ओमप्रकाश की गाड़ी को लेकर जयरामपुरा लेकर चले गए, जहां पर शर्मिला उर्फ बबली बावरिया के साथ ओमप्रकाश पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक स्थिति में फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद ओमप्रकाश को अपने जानकारी को फोन करके रुपए मांगने का दबाव बनाया. रुपये नहीं मांगने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी.

10 लाख रुपये की मांगी फिरौती : आरोपियों ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित ओमप्रकाश सैनी ने नंछु बावरिया के कहने पर अपने रिश्तेदार लक्ष्मण सैनी को फोन करके 10 लाख रुपये लेकर राजावास बुलाया. इसके बाद आरोपी ओमप्रकाश को लेकर अलग-अलग स्थान पर घुमते रहे. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने केवल 2 घंटे में ही 5 आरोपियों को दबोच लिया और आरोपियों के चंगुल से पीड़ित को मुक्त करवाया. इसके बाद आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.