महोबा : जिले में जनपद ललितपुर में तैनात होमगार्ड की चुनाव ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. होमगार्ड को साथियों ने पहले सीएएचसी, फिर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया. रास्ते में होमगार्ड की मौत हो गई. सूचना पर सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया.
गाजीपुर से लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान में लगी ड्यूटी के बाद निर्धारित बस में सवार होकर होमगार्ड भरोसे लाल (56) सहकर्मियों संग ललितपुर लौट रहा था. बताया जाता है कि महोबा के कबरई कस्बा स्थित एक ढाबे में खाना खाने के बाद अचानक राम भरोसे की हालत बिगड़ गई. उसे सहायक कंपनी कमांडर मोहम्मद बशीर ने सीएचसी कबरई में भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ दीपक दुबे कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे.
ललितपुर के मिदरवाहा निवासी भरोसेलाल अहिरवार सातवें चरण में मतदान कराने के लिए गाजीपुर गया था. चुनाव ड्यूटी से लौटते समय होमगार्ड की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंचे सीओ दीपक दुबे की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी गई है.