ETV Bharat / state

कांग्रेस की सरकार में दर्ज नहीं होती थी FIR, नक्सल मामलों में भी आई है अब कमी: गृहमंत्री - Home Minister statement - HOME MINISTER STATEMENT

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूर्व की बघेल सरकार में तो पुलिस शिकायत भी दर्ज नहीं करती थी. अब पुलिस शिकायत भी दर्ज कर रही है और कार्रवाई भी कर रही है.

Home Minister statement on Naxalite cases
दर्ज नहीं होती थी एफआईआर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 21, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 10:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दोनों कानून व्यवस्था को लेकर कंपटीशन चल रहा है. कांग्रेस दावा है कि बीजेपी की सरकार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के दावों पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि पहले तो पुलिस शिकायत भी दर्ज करने से परहेज करती थी. पुलिस अब FIR पर भी दर्ज कर रही है और एक्शन भी ले रही है. कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि हमारे छह महीने के आंकड़े और उनके पांच साल के आंकड़ों को मिलने की बात कही है.

अब कानून का है प्रदेश में राज (ETV Bharat)

अपराध पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने: उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी एक बार फिर कांग्रेस पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हमला बोला है. विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''हमारी सरकार में 6 माह में ही सरकार ने बड़े काम किए हैं. बढ़ते अपराध को कम किया है. अपराधियों पर नकले कसा गया है. नक्सल ऑपरेशन के जरिए माओवाद पर भी लगाम लगाया गया है. बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हो रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के शासन में जो आंकड़े थे वो और आज के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो सच सामने आ जाएगा.''

24 जुलाई को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव: मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने रायपुर में आज साफ किया है कि वो अपराध और हेल्थ के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी.

बलौदाबाजार की घटना जानबूझकर किया गया षडयंत्र था, असामाजिक तत्वों और जिम्मेदारों ने रची साजिश:विजय शर्मा - Balodabazar incident was conspiracy
'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह - Amit Shah on Sharad Pawar
महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का पाला शौक, सुनिए अजब चोर की गजब कहानी - Notorious Chaddi Chor

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दोनों कानून व्यवस्था को लेकर कंपटीशन चल रहा है. कांग्रेस दावा है कि बीजेपी की सरकार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के दावों पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि पहले तो पुलिस शिकायत भी दर्ज करने से परहेज करती थी. पुलिस अब FIR पर भी दर्ज कर रही है और एक्शन भी ले रही है. कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि हमारे छह महीने के आंकड़े और उनके पांच साल के आंकड़ों को मिलने की बात कही है.

अब कानून का है प्रदेश में राज (ETV Bharat)

अपराध पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने: उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी एक बार फिर कांग्रेस पर कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हमला बोला है. विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''हमारी सरकार में 6 माह में ही सरकार ने बड़े काम किए हैं. बढ़ते अपराध को कम किया है. अपराधियों पर नकले कसा गया है. नक्सल ऑपरेशन के जरिए माओवाद पर भी लगाम लगाया गया है. बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सली ढेर हो रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के शासन में जो आंकड़े थे वो और आज के आंकड़ों को मिलाकर देखें तो सच सामने आ जाएगा.''

24 जुलाई को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव: मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने रायपुर में आज साफ किया है कि वो अपराध और हेल्थ के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी.

बलौदाबाजार की घटना जानबूझकर किया गया षडयंत्र था, असामाजिक तत्वों और जिम्मेदारों ने रची साजिश:विजय शर्मा - Balodabazar incident was conspiracy
'शरद पवार भ्रष्टाचार के सरदार, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब के अगुआ', पुणे में गरजे अमित शाह - Amit Shah on Sharad Pawar
महिलाओं के अंडर गारमेंट चोरी करने का पाला शौक, सुनिए अजब चोर की गजब कहानी - Notorious Chaddi Chor
Last Updated : Jul 21, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.