ETV Bharat / state

मंत्री बेढम बोले- कंट्रोल में कानून व्यवस्था, उपचुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा - MINISTER FOR STATE JAWAHAR SINGH

उपचुनाव को लेकर मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा दावा. कहा- सभी सीटों को जीतेगी भाजपा.

Minister for state jawahar singh
धौलपुर आए गृह राज्य मंत्री बेढम (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 12:56 PM IST

धौलपुर: जिले के प्रभारी एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बुधवार को धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में नियंत्रण में है. लोग भजनलाल सरकार से संतुष्ट हैं. मंत्री बेढम ने यह भी दावा कि आगामी उप चुनाव में भाजपा सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा शीघ्र देने का भरोसा दिलाया.

बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में फसल खराबे की गिरदावरी शुरू करा दी गई है. फसल खराबे की रिपोर्ट आते ही मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच सकारात्मक है. बारिश के कारण फसल एवं अन्य जितनी भी संपत्तियों के नुकसान हुए हैं, सरकार उसकी भरपाई करेगी.

धौलपुर आए गृह राज्य मंत्री बेढम (Video ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: 'प्रदेश में साइबर अपराध चुनौती, राजस्थान पुलिस कर रही ठगों पर प्रहार, नतीजा क्राइम में आ रही गिरावट' : बेढम

उप चुनाव में सभी सीटें जीतेगी भाजपा: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उप चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. टिकटों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं. स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों का चयन कर टिकट दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शानदार बजट पेश किया है. राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से कंट्रोल है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. प्रदेश में आम जनता को राहत और चैन मिल रहा है. गत 10 महीने के सरकार के कार्यकाल की प्रदेश की जनता सराहना कर रही है. ऐसे में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी. मंत्री बेढम ने निलंबित प्रधान तुलसी राम कुशवाह के गांव कानासिल पहुचकर उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की है.

धौलपुर: जिले के प्रभारी एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बुधवार को धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में नियंत्रण में है. लोग भजनलाल सरकार से संतुष्ट हैं. मंत्री बेढम ने यह भी दावा कि आगामी उप चुनाव में भाजपा सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा शीघ्र देने का भरोसा दिलाया.

बेढम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में फसल खराबे की गिरदावरी शुरू करा दी गई है. फसल खराबे की रिपोर्ट आते ही मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच सकारात्मक है. बारिश के कारण फसल एवं अन्य जितनी भी संपत्तियों के नुकसान हुए हैं, सरकार उसकी भरपाई करेगी.

धौलपुर आए गृह राज्य मंत्री बेढम (Video ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें: 'प्रदेश में साइबर अपराध चुनौती, राजस्थान पुलिस कर रही ठगों पर प्रहार, नतीजा क्राइम में आ रही गिरावट' : बेढम

उप चुनाव में सभी सीटें जीतेगी भाजपा: राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उप चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. टिकटों के पैनल तैयार किए जा रहे हैं. स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों का चयन कर टिकट दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शानदार बजट पेश किया है. राजस्थान प्रदेश में कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से कंट्रोल है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. प्रदेश में आम जनता को राहत और चैन मिल रहा है. गत 10 महीने के सरकार के कार्यकाल की प्रदेश की जनता सराहना कर रही है. ऐसे में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी. मंत्री बेढम ने निलंबित प्रधान तुलसी राम कुशवाह के गांव कानासिल पहुचकर उनके भाई के निधन पर शोक संवेदना भी व्यक्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.