अमेठी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया. रामलीला मैदान से शुरू हुआ रोड शो राजा सिरहा, सकरा तिराहा होते हुए संक्रांति तिराहे पर समाप्त हुआ. तपती दुपहरिया में भाजपा समर्थकों का सैलाब रोड शो में दिखाई पड़ा. अमित शाह का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
रोड शो के समापन पर गृहमंत्री ने भीड़ को संबोधित करते हुए गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें हार रही है. अमेठी को अपना घर बताने वाले मुसीबत के समय नहीं दिखाई पड़े. जब चुनाव आता है तो अपना घर बताते हैं. चुनाव बाद यह लोग गायब हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़ कर वायनाड चले गए. अब वहां से रायबरेली आ गए हैं. अमित शाह ने कहा कि 'मैं दो दिन पहले रायबरेली गया था. वहां से भी राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं. मैं अमेठी वालों को पूछना चाहता हूं कि कोरोना में राहुल बाबा दिखे थे क्या. अमेठी की जनता ने 70 साल तक आपको जिताया. आप परिवार कहते थे, दुख की घड़ी में कहां चले गए थे. यह दो लोगों के बीच का चुनाव है. एक तरफ हैं चांदी के चम्मच साथ पैदा हुए राहुल गांधी और दूसरी तरफ गरीब व्यक्ति चाय बेचने वाले घर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि 6 जून को राहुल गांधी छुट्टी पर बैंकाक चले जाएंगे. क्योंकि हार निश्चित है.