ETV Bharat / state

प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट के लिए प्रचार करने आ रहे अमित शाह, 16 को छिंदवाड़ा दौरे पर - AMIT SHAH CHHINDWARA VISIT

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी कमल खिलाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी के चलते प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे.

AMIT SHAH CHHINDWARA VISIT
गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा में होगा रोड शो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 8:13 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:36 AM IST

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर भाजपा पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. कमलनाथ का गढ़ होने की वजह से इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. इस सीट को छोड़कर बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीट पर जीत मिली थी. इसलिए इस बार भाजपा का विशेष फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. 2024 लोकसभा में बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ऑल आउट कर सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चत करना चाहती हैं. इसे लेकर बीजेपी के मंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब गृहमंत्री छिंदवाड़ा पहुंच रहें हैं.

छिंदवाड़ा में अमित शाह करेंगे रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा का दौरा करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे रोड शो भी करेंगे. रोड शो के लिए रास्ता तय कर लिया गया है. फुवारा चौक से रोड शो की शुरुआत होगी और राम मंदिर पर ये संपन्न होगा. इसे लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है. बीजेपी का नारा है 'अबकी बार 400 पार'. इसमें छिंदवाड़ा को भी जोड़ने के लिए बीजेपी इस बार यहां कमल खिलाने की पूरी कोशिश कर रही है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा -

AMIT SHAH CHHINDWARA VISIT
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' विकसित भारत मोदी जी का संकल्प है और इसी के साथ विकसित छिंदवाड़ा मोदी जी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, युवा अन्नदाता और नारी शक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें:

रमेश गर्ग ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बसपा ने मुरैना से बनाया प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

सागर लोकसभा सीट का मिजाज, यहां की जनता को बाहरी से ज्यादा सागरी पर भरोसा, पढ़े राजनीतिक इतिहास

1980 से कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. 1980 से लगातार 2014 तक वे यहां से सांसद चुने गए. 2019 लोकसभा में उनका पुत्र नकुलनाथ यहां से पहली बार सांसद बने. ऐसे में बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा को जीतना एक चुनौती है. वहीं कमलनाथ के करीबियों के पार्टी छोड़ जाने के बाद अब भाजपा यहां सेंध लगाने में कामयाब हो सकती है, लेकिन अभी भी यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला माना जा रहा है. छिंदवाड़ा के महापौर, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर भाजपा पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. कमलनाथ का गढ़ होने की वजह से इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. इस सीट को छोड़कर बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीट पर जीत मिली थी. इसलिए इस बार भाजपा का विशेष फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. 2024 लोकसभा में बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ऑल आउट कर सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चत करना चाहती हैं. इसे लेकर बीजेपी के मंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब गृहमंत्री छिंदवाड़ा पहुंच रहें हैं.

छिंदवाड़ा में अमित शाह करेंगे रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा का दौरा करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे रोड शो भी करेंगे. रोड शो के लिए रास्ता तय कर लिया गया है. फुवारा चौक से रोड शो की शुरुआत होगी और राम मंदिर पर ये संपन्न होगा. इसे लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है. बीजेपी का नारा है 'अबकी बार 400 पार'. इसमें छिंदवाड़ा को भी जोड़ने के लिए बीजेपी इस बार यहां कमल खिलाने की पूरी कोशिश कर रही है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा -

AMIT SHAH CHHINDWARA VISIT
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' विकसित भारत मोदी जी का संकल्प है और इसी के साथ विकसित छिंदवाड़ा मोदी जी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, युवा अन्नदाता और नारी शक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें:

रमेश गर्ग ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बसपा ने मुरैना से बनाया प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

सागर लोकसभा सीट का मिजाज, यहां की जनता को बाहरी से ज्यादा सागरी पर भरोसा, पढ़े राजनीतिक इतिहास

1980 से कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. 1980 से लगातार 2014 तक वे यहां से सांसद चुने गए. 2019 लोकसभा में उनका पुत्र नकुलनाथ यहां से पहली बार सांसद बने. ऐसे में बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा को जीतना एक चुनौती है. वहीं कमलनाथ के करीबियों के पार्टी छोड़ जाने के बाद अब भाजपा यहां सेंध लगाने में कामयाब हो सकती है, लेकिन अभी भी यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला माना जा रहा है. छिंदवाड़ा के महापौर, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.