ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था होमगार्ड का बेटा, पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार - HOME GUARD SON ARRESTED IN BANKA

बांका में कानून की रखवाली करने वाले के घर से ही ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

HOME GUARD SON ARRESTED IN BANKA
बांका में ब्राउन शुगर जब्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2024, 7:51 AM IST

बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने अमरपुर प्रखंड के मकडुमा गांव से ब्राउन शुगर के साथ होमगार्ड के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ें युवक सुवाष प्रसाद दर्वे का बेटा गौरव कुमार है. बांका एसडीपीओ विपिन विहारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अमरपुर पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए मकडूमा गांव पहुंची थी.

ब्राउन शुगर बेच रहा था होमगार्ड का बेटा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की क्षेत्र में एक युवक ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पुलिस ने धर-दबोचा है.

घर से 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद: तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 8.42 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है, जिसकी कीमत करीब 10 हाजर के पास है. इसे छोटे-छोटे पलास्टिक के डब्बे में पैक किया गया था. उधर युवक के घर से कुल 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. युवक के पास से मादक पदार्थ का वजन करने वाली मशीन और मोबाइल भी मिला है.

कम उम्र के युवाओं को बना रहे शिकार: पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस छापेमारी में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, पुलिस बल के साथ मौजूद थे. गौरतलब हो कि अमरपुर के बस स्टैंड गोला चौक, डुमरामा में खुदरा बिक्रेता मौजूद है, जो कम उम्र के युवाओं को डग्स और सुई का लत लगा रहे हैं.

क्या कहती है पुलिस: थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने सभी जगह छापेमारी की है. जल्द ही अमरपुर से नशे के कारोबार को मिटा दिया जायेगा. वहीं कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को रात में दुकान बंद करने की हिदायत दी गई है.

"8.42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है. सभी दुकानदारों को रात में दुकान जल्दी बंद करने को कहा गया है."-पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष

पढ़ें-तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 8 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - BROWN SUGAR SMUGGLING

बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने अमरपुर प्रखंड के मकडुमा गांव से ब्राउन शुगर के साथ होमगार्ड के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ें युवक सुवाष प्रसाद दर्वे का बेटा गौरव कुमार है. बांका एसडीपीओ विपिन विहारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अमरपुर पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए मकडूमा गांव पहुंची थी.

ब्राउन शुगर बेच रहा था होमगार्ड का बेटा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की क्षेत्र में एक युवक ब्राउन शुगर मादक पदार्थ बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पुलिस ने धर-दबोचा है.

घर से 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद: तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 8.42 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है, जिसकी कीमत करीब 10 हाजर के पास है. इसे छोटे-छोटे पलास्टिक के डब्बे में पैक किया गया था. उधर युवक के घर से कुल 4 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. युवक के पास से मादक पदार्थ का वजन करने वाली मशीन और मोबाइल भी मिला है.

कम उम्र के युवाओं को बना रहे शिकार: पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस छापेमारी में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, पुलिस बल के साथ मौजूद थे. गौरतलब हो कि अमरपुर के बस स्टैंड गोला चौक, डुमरामा में खुदरा बिक्रेता मौजूद है, जो कम उम्र के युवाओं को डग्स और सुई का लत लगा रहे हैं.

क्या कहती है पुलिस: थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने सभी जगह छापेमारी की है. जल्द ही अमरपुर से नशे के कारोबार को मिटा दिया जायेगा. वहीं कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को रात में दुकान बंद करने की हिदायत दी गई है.

"8.42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है. सभी दुकानदारों को रात में दुकान जल्दी बंद करने को कहा गया है."-पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष

पढ़ें-तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 8 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - BROWN SUGAR SMUGGLING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.