ETV Bharat / state

अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा, 'उमराव जान अदा- द म्यूजिकल प्ले' का ट्रेलर रिलीज - उमराव जान अदा का ट्रेलर रिलीज

Actress Nitu Chandra: इंडियन हॉलीवुड एक्ट्रेस और बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा एमेरिका में देखने को मिला. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर शूट म्यूजिकल प्ले उमराव जान अदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 5:00 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: इंडियन हॉलीवुड एक्ट्रेस व बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा पिछले दिनों अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर उस वक्त देखने को मिला, जब एक म्यूजिकल प्ले "उमराव जान अदा" के ट्रेलर की शूटिंग कर रही थी. उस समय न्यूयॉर्क शहर के टाइम स्क्वायर पर स्थित बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर सिर्फ नीतू चंद्रा श्रीवास्तव के मनमोहक दृश्य नजर आ रहे थे.

नीतू चंद्रा ने बिहार का नाम किया रौशन: नीतू चंद्रा अमेरिका की सरजमीं पर भारत का परचम लहराती नजर आ रही थी. एक पल के लिए टाइम्स स्क्वायर की नजर नीतू चंद्रा श्रीवास्तव की डांस मूव्स पर आकर थम गई थीं. ये ट्रेलर ब्लू वेव एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज भी कर दिया गया है.

'सबसे यादगार लम्हा रहा- नीतू चंद्रा': इस म्यूजिकल प्ले के ट्रेलर शूट के बाद नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अपनी एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि 'यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है, जब टाइम्स स्क्वायर जैसे जगह से दुनिया की नजरें मुझे देख रही थी. मुझे खुद पर भरोसा था और मैंने इस कॉन्सेप्ट के साथ अपना हंड्रेड परसेंट देने का काम किया. उम्मीद करती हूं, ट्रेलर दुनिया भर के लोगों को पसंद आए और वह इस म्यूजिकल प्ले को देखने अमेरिका के विभिन्न शहरों में आएं.'

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर शूटिंग: आपको बता दें कि नीतू चंद्रा श्रीवास्तव स्टारर म्यूजिक प्ले 'उमराव जान अदा-द म्यूजिकल' कालातीत आकर्षण में डुबो देने वाली कहानी है. जो अप्रैल, मई और जून 2024 में उत्तरी अमेरिका के विभिन्न शहरों के मंच की शोभा बढ़ाएगा. इसका ट्रेलर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फिल्माया गया, जो मनमोहक है.

प्ले में किरदारों की भूमिका: इस दौरान वहां दर्शकों की प्रतीक्षारत नजरें मनमोहक दृश्य की एक प्रामाणिक झलक पेश करता है. यह प्ले राजीव गोस्वामी की कलात्मक प्रतिभा से निर्देशित और दीप्तिमान नीतू चंद्रा श्रीवास्तव की विशेषता के साथ, संगीत कथा शहरयार और इरफान सिद्दीकी की काव्यात्मक निपुणता के साथ बुनी गई है. साथ ही उस्ताद खय्याम साहब और सलीम सुलेमान की आत्मा-उत्तेजक धुनें भी लाजवाब हैं.

उमराव जान अदा के किरदार में बिहार की बेटी नीतू चंद्रा
उमराव जान अदा के किरदार में बिहार की बेटी नीतू चंद्रा

पढ़ें: Neetu Chandra: नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' 5 मई को होगी रिलीज, बोलीं- बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाना है

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: इंडियन हॉलीवुड एक्ट्रेस व बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा पिछले दिनों अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर उस वक्त देखने को मिला, जब एक म्यूजिकल प्ले "उमराव जान अदा" के ट्रेलर की शूटिंग कर रही थी. उस समय न्यूयॉर्क शहर के टाइम स्क्वायर पर स्थित बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर सिर्फ नीतू चंद्रा श्रीवास्तव के मनमोहक दृश्य नजर आ रहे थे.

नीतू चंद्रा ने बिहार का नाम किया रौशन: नीतू चंद्रा अमेरिका की सरजमीं पर भारत का परचम लहराती नजर आ रही थी. एक पल के लिए टाइम्स स्क्वायर की नजर नीतू चंद्रा श्रीवास्तव की डांस मूव्स पर आकर थम गई थीं. ये ट्रेलर ब्लू वेव एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज भी कर दिया गया है.

'सबसे यादगार लम्हा रहा- नीतू चंद्रा': इस म्यूजिकल प्ले के ट्रेलर शूट के बाद नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अपनी एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि 'यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है, जब टाइम्स स्क्वायर जैसे जगह से दुनिया की नजरें मुझे देख रही थी. मुझे खुद पर भरोसा था और मैंने इस कॉन्सेप्ट के साथ अपना हंड्रेड परसेंट देने का काम किया. उम्मीद करती हूं, ट्रेलर दुनिया भर के लोगों को पसंद आए और वह इस म्यूजिकल प्ले को देखने अमेरिका के विभिन्न शहरों में आएं.'

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर शूटिंग: आपको बता दें कि नीतू चंद्रा श्रीवास्तव स्टारर म्यूजिक प्ले 'उमराव जान अदा-द म्यूजिकल' कालातीत आकर्षण में डुबो देने वाली कहानी है. जो अप्रैल, मई और जून 2024 में उत्तरी अमेरिका के विभिन्न शहरों के मंच की शोभा बढ़ाएगा. इसका ट्रेलर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फिल्माया गया, जो मनमोहक है.

प्ले में किरदारों की भूमिका: इस दौरान वहां दर्शकों की प्रतीक्षारत नजरें मनमोहक दृश्य की एक प्रामाणिक झलक पेश करता है. यह प्ले राजीव गोस्वामी की कलात्मक प्रतिभा से निर्देशित और दीप्तिमान नीतू चंद्रा श्रीवास्तव की विशेषता के साथ, संगीत कथा शहरयार और इरफान सिद्दीकी की काव्यात्मक निपुणता के साथ बुनी गई है. साथ ही उस्ताद खय्याम साहब और सलीम सुलेमान की आत्मा-उत्तेजक धुनें भी लाजवाब हैं.

उमराव जान अदा के किरदार में बिहार की बेटी नीतू चंद्रा
उमराव जान अदा के किरदार में बिहार की बेटी नीतू चंद्रा

पढ़ें: Neetu Chandra: नीतू चंद्रा की मैथिली फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' 5 मई को होगी रिलीज, बोलीं- बिहारी भाषाओं को आगे बढ़ाना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.