पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा क्षेत्र के चौक-चौराहों और गांवों में ग्रामीणों ने होलिका दहन का आयोजन किया. होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग शामिल हुए. इस साल होलिका दहन देर रात 11:20 में रखी गई थी. इस शुभ मुहूर्त पर लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया. होलिका दहन के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा.
पुलिस के साथ मौजूद रही दमकल की टीम: अंचलाधिकारी मनोज कुमार गुप्त, स्थानीय पुलिस टीम के साथ चौक-चौराहों पर जायजा लेते रहे और सभी जगहों पर पुलिस की टीम और स्थानीय दमकल की टीम मौजूद रही. किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर बिजली विभाग के तरफ से भी पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत है. ऐसी मान्यता है कि होली में होलिका दहन होते ही सभी बुरी शक्तियों का खात्मा हो जाता है.
कब है होली?: होलिका दहन करने से पहले वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. जहां सभी लोग एकजुट होकर होलिका दहन कर भगवान से सभी पर आशीर्वाद बने रहने की कामना करते हैं. हालांकि इस साल होली 26 मार्च को मनाया जा रहा है क्योंकि 25 मार्च को पूर्णिमा है इसलिए हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होली एक दिन छोड़कर कर मनाया जाएगा.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होलिका दहन: वहीं स्थानीय शशि कुमार सिंह ने बताया कि इस साल होलिका दहन पूरे धूमधाम से मनाया गया. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद थी और लगातार जायज भी ले रही थी. साथ ही प्रशासन के तरफ से इस साल होली और होलिका दहन को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए. जिसका पालन करते हुए हम सभी लोगों ने होलिका दहन किया. वहीं अंचलाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड के तमाम जगहों पर होलिका दहन का आयोजन किया गया था, जिसे लेकर सभी तैयारी की गई थी.
"सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही और शांति पूर्ण तरीके से होलिका दहन किया गया. कोई अनहोनी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया था. इसके अलावा स्थानीय दमकल विभाग की टीम लगातार इलाकों में गस्त करती रही."- मनोज कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी