ETV Bharat / state

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से मैसूर के लिए चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर हॉल्ट - Holiday special weekly train - HOLIDAY SPECIAL WEEKLY TRAIN

भोपाल से महाराष्ट्र व कर्नाटक के शहरों की यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू की है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से ये ट्रेन मैसूर के लिए साप्ताहिक चलेगी. इसी प्रकार मैसूर से रानी कमलापति स्टेशन भी ट्रेन चलेगी.

Holiday special weekly train
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से मैसूर के लिए चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:59 AM IST

भोपाल। रेल प्रशासन गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देस्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जाएगी. यह ट्रेन भोपाल मंडल के के नर्मदापुरम, इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

साप्ताहिक ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक चलेगी

पश्चिम मध्य रेल मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18.04.2024 से 25.07.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

रेलवे प्रशासन ने इन दो ट्रेनों के समय और कोच विस्तार में किया बदलाव, यात्रा पर जाने से पहले जान लें

किन स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी मैसूर जाने वाली ट्रेन

इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी. समर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भोपाल। रेल प्रशासन गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है. इसी उद्देस्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में ट्रेन संख्या 01662/01661 रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जाएगी. यह ट्रेन भोपाल मंडल के के नर्मदापुरम, इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

साप्ताहिक ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक चलेगी

पश्चिम मध्य रेल मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18.04.2024 से 25.07.2024 (प्रत्येक गुरुवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

रेलवे प्रशासन ने इन दो ट्रेनों के समय और कोच विस्तार में किया बदलाव, यात्रा पर जाने से पहले जान लें

किन स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी मैसूर जाने वाली ट्रेन

इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल-22 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी. समर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.