शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल बदला जाएगा. इस बार इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं और सुझाव भी मांगे हैं. इसके तहत समर और मानसून ब्रेक के दौरान मौजूदा हालातों को देखते हुए जिलाधीश 15 से 20 दिन की छुट्टियां देने के लिए अधिकृत किए गए हैं. विभाग ने 15 दिन के भीतर जिला उपनिदेशकों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से इस पर सुझाव भी मांगे है.
शेड्यूल के मुताबिक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मानसून ब्रेक 40 दिन का होगा, लेकिन जिलाधीश अपने स्तर पर मौसम के मध्यनजर इसे 15 से 20 या फिर 20 से 25 दिन का अलग-अलग समय निर्धारित कर सकते है. यानी कि मानसून ब्रेक की 40 छुट्टियों को मौसम के आधार पर आवंटित किया जा सकता है. इसके अलावा मौसम को देखते हुए जिलाधीश छुट्टियों को बढ़ा या घटा भी सकते है. ग्रीष्मकालीन स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन का होगा. इसके अलावा फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा, जिसमें दिवाली से पहले दो दिन और दिवाली के बाद 3 दिन का फेस्टिवल अवकाश दिया जाएगा. कुल्लू जिला में पांच दिन दशहरे पर फेस्टिवल ब्रेक दिया जाएगा.
इसमें स्पष्ट है कि अब एक साथ स्कूलों में मानसून ब्रेक 40 दिन का देना अनिवार्य नहीं है. ग्रीष्मकालीन स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन का होगा. इसके अलावा फेस्टिवल ब्रेक 5 दिन का होगा, जिसमें दिवाली से पहले दो दिन और दिवाली के बाद 3 दिन का फेस्टिवल अवकाश दिया जाएगा. कुल्लू जिला में पांच दिन दशहरे पर फेस्टिवल ब्रेक दिया जाएगा.
शीतकालीन छुट्टियां वाले स्कूलों में मानसून ब्रेक 7 दिन का होगा. मानसून ब्रेक कब देना है, यह जिलाधीश तय करेंगे. शीतकालीन स्कूलों में फेस्टिवल ब्रेक 3 दिन का होगा, जिसमें दिवाली से दो देखते हुए जिलाधीश छुट्टियों को बढ़ा व घटा भी सकते है. दिवाली से दो दिन पहले और दिवाली के एक दिन बाद तक अवकाश होगा. शीतकालीन छुट्टियां 42 दिन की 1 जनवरी से 11 फरवरी तक की होगी. इसमें स्पष्ट है कि अब एक साथ स्कूलों में मानसून ब्रेक 40 दिन का देना अनिवार्य नहीं है.
गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में साल में 52 से ज्यादा छुट्टियां नहीं होगी. मौसम के आधार पर की जाने वाली छुट्टियों का पूरा रिकॉर्ड जिला और ब्लॉक स्तर पर रखा जाएगा. किसी भी जिले में किसी विशेष दिन पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति हो सकती है. ऐसी परिस्थितियों में यदि मौसम की मांग हो तो जिलाधीश को किसी विशेष शिक्षा खंड या स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का अधिकार होगा.
शेड्यूल में किया जा सकता है बदलाव
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए संभावित छुट्टियों के शेड्यूल पर 15 दिन के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है. सुझाव आने के बाद इस शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. किसी भी जिले में किसी विशेष दिन पर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम की स्थिति हो सकती है. ऐसी परिस्थितियों में यदि मौसम की मांग हो तो जिलाधीश को किसी विशेष शिक्षा खंड या स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का अधिकार होगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बड़ी फिसलन, स्किड हो रही गाड़ियां, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?