ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! आज से चलने लगीं होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए कौन सी ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी - holi special trains up

यूपी में होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरूहो गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोि्
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 9:49 AM IST

लखनऊः होली के दौरान रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिन रूटों पर यात्रियों की भीड़ की संभावना ज्यादा है उन रूटों पर रेलवे 16 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. सभी पांच ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी. इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है.

एक नजर स्पेशल ट्रेनों पर

  • ट्रेन संख्या 05537/05538 दोनों दिशाओं से दरभंगा-दौराई-दरभंगा होली विशेष ट्रेन का संचालन दरभंगा से 16 से 30 मार्च और दौराई से 17 से 31 मार्च तक तीन फेरों के लिए किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 09061/09062 दोनों दिशाओं से वलसाड-बरौनी-वलसाड होली विशेष ट्रेन बलसाड से 19 मार्च को और बरौनी से 21 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 9417/09418 दोनों दिशाओं से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली विशेष ट्रेन का संचालन 18 मार्च को अहमदाबाद से और 20 मार्च को दानापुर से एक-एक फेरों के लिए होगा.
  • ट्रेन नंबर 09111/09112 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-गोरखपुर-बड़ोदरा वाया लखनऊ होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बड़ोदरा से 18 मार्च को और गोरखपुर से 20 मार्च एक फेरे के लिए संचालित होगी.
  • ट्रेन संख्या 09195/09196 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन बड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को किया जाएगा. यह ट्रेनें दो ट्रिप के लिए चलाई जाएगी.





    52 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
    लखनऊ: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकाल और वरुणा एक्सप्रेस में कोच बढ़ा दिए गए हैं. जल्द ही अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाकर वेटिंग से राहत दी जाएगी. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कुल 52 ट्रेनों में कोच बढ़ाएगा. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को फुल कैपेसिटी एसएसचलाने की योजना बनाई है. जोनल रेलवे को निर्देशित भी किया गया कि उन ट्रेनों की सूची बनाई जाए जिसमें तय क्षमता से कम कोच लगाए जा रहे हैं. काशी महाकाल एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं. पहले ट्रेन में 13 कोच लगाए जाते थे, जिनकी संख्या बढाकर 16 कर दी गई है. रेलवे प्रशासन की तैयारी है कि इस ट्रेन में 22 कोच लगाकर चलाया जाए. वरुणा एक्सप्रेस में भी रेलवे प्रशासन ने चार कोच बढ़ाए हैं जिससे यात्रियों को राहत मिल जाएगी. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से ऐसी ट्रेनों को चिन्हित किया गया है जिनमें क्षमता से कम कोच लगे हैं. उन सभी में कोच बढ़ाकर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

लखनऊः होली के दौरान रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिन रूटों पर यात्रियों की भीड़ की संभावना ज्यादा है उन रूटों पर रेलवे 16 मार्च से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. सभी पांच ट्रेनें लखनऊ होकर आवागमन करेंगी. इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है.

एक नजर स्पेशल ट्रेनों पर

  • ट्रेन संख्या 05537/05538 दोनों दिशाओं से दरभंगा-दौराई-दरभंगा होली विशेष ट्रेन का संचालन दरभंगा से 16 से 30 मार्च और दौराई से 17 से 31 मार्च तक तीन फेरों के लिए किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 09061/09062 दोनों दिशाओं से वलसाड-बरौनी-वलसाड होली विशेष ट्रेन बलसाड से 19 मार्च को और बरौनी से 21 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 9417/09418 दोनों दिशाओं से अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद होली विशेष ट्रेन का संचालन 18 मार्च को अहमदाबाद से और 20 मार्च को दानापुर से एक-एक फेरों के लिए होगा.
  • ट्रेन नंबर 09111/09112 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-गोरखपुर-बड़ोदरा वाया लखनऊ होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बड़ोदरा से 18 मार्च को और गोरखपुर से 20 मार्च एक फेरे के लिए संचालित होगी.
  • ट्रेन संख्या 09195/09196 दोनों दिशाओं से बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा होली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन बड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को किया जाएगा. यह ट्रेनें दो ट्रिप के लिए चलाई जाएगी.





    52 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
    लखनऊ: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकाल और वरुणा एक्सप्रेस में कोच बढ़ा दिए गए हैं. जल्द ही अन्य ट्रेनों में कोच बढ़ाकर वेटिंग से राहत दी जाएगी. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कुल 52 ट्रेनों में कोच बढ़ाएगा. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को फुल कैपेसिटी एसएसचलाने की योजना बनाई है. जोनल रेलवे को निर्देशित भी किया गया कि उन ट्रेनों की सूची बनाई जाए जिसमें तय क्षमता से कम कोच लगाए जा रहे हैं. काशी महाकाल एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं. पहले ट्रेन में 13 कोच लगाए जाते थे, जिनकी संख्या बढाकर 16 कर दी गई है. रेलवे प्रशासन की तैयारी है कि इस ट्रेन में 22 कोच लगाकर चलाया जाए. वरुणा एक्सप्रेस में भी रेलवे प्रशासन ने चार कोच बढ़ाए हैं जिससे यात्रियों को राहत मिल जाएगी. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से ऐसी ट्रेनों को चिन्हित किया गया है जिनमें क्षमता से कम कोच लगे हैं. उन सभी में कोच बढ़ाकर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पीला गमछा पहनने पर पुलिस अभद्रता: ओपी राजभर के पहचानने से इनकार पर जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, कहा-मुझे नहीं जानते तो कार्यकर्ताओं को क्या पहचानेंगे

ये भी पढ़ेंः एक ही थाने में तैनात महिला सिपाही से साथी पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.