भोपाल। होली के मद्देनजर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अनुसार होली पर्व पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बिहार के दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 01663/01664 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य 03-03 ट्रिप लगाएगी. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्रियों को देखते हुए स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
बिहार जाने वालों के लिए रेलवे ने दी सौगात
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य स्पेशल ट्रेन चलने से बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर 18 मार्च, 23 मार्च व 27 मार्च को रानी कमलापति से दोपहर 14.20 बजे प्रस्थान कर 15.20 बजे नर्मदापुरम, 15.50 बजे इटारसी एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 19 मार्च, 24 मार्च व 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 07.10 बजे इटारसी, 07.53 बजे नर्मदापुरम एवं 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
ALSO READ: रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली अगरतला स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए खुशखबरी कथा वाचक मुरारी बापू भक्तों के साथ 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस स्पेशल ट्रेन से पहुंचे उज्जैन |
स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
इस स्पेशल ट्रेन में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे. रास्ते मे ये ट्रेन दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए विस्तृत जानकारी स्टेशन से या फिर रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.