जयपुर. रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ खेला गया. क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे. हर तरफ होली की धूम थी. सुबह से ही बच्चे, बूढ़े,जवान, महिलाएं सभी होली की मस्ती में थे. वहीं रंगों के त्योहार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी आम जन के साथ मनाया. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने आमजन को रंग गुलाल लगाकर होली के इस पर्व को मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए समरसता, प्रेम और बंधुत्व के भाव से यह त्योहार मनाने की अपील की.
कलाकारों संग होली : इससे पहले रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर भी होलिका दहन हुआ, इस मौके पर सीएम भजन लाल के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे. सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए. सोमवार की सुबह मौसम में ठंडापन था, लेकिन यह ठंडापन इस होली के उत्साह को रोकने में विफल रही. सीएम आवास पर बृज के कलाकारों ने फाग के गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया. इस दौरान कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तक भी पहुंचे और उन्होंने सीएम के साथ फूलों की होली खेली. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा भी फूलों के साथ होली खेलते हुए नजर आए.