रायपुर/जशपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को जशपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान जशपुर शहर में आयोजित होली मिलन समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सीएम साय ने शिरकत की. इस अवसर पर सीएम साय ने प्रदेश के साथ देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
जशपुर वासियों संग होली के रंग में रंगे सीएम: आज जशपुर के टिकैतगंज में आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम साय शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों और वहां मौजूद लोगों के साथ सीएम ने होली खेली. इसके साथ ही जशपुर में स्व. कुंवर दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा, "आज जशपुर के टिकैतगंज में आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुआ. हर्ष, उल्लास, रंग और उमंग का महापर्व होली आप सभी के लिए मंगलमय हो."
रायपुर के सीएम आवास में मनाई होली: इससे पहले अपने गृह ग्राम बगिया के लिए रवाना होने से पहले सीएम साय ने रायपुर मुख्यमंत्री निवास के सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों के साथ होली खेली. साथ ही उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में भी सीएम साय शामिल हुए और पत्रकारों के साथ होली मनाई.
"आप सभी मेरा परिवार हैं. आप सभी का सहयोग मुझे सदैव मिलता रहता है, आप सभी हर्षोल्लास के साथ अपने परिवारजनों और मित्रों संग होली का यह पर्व मनायें. हर्ष, उल्लास, रंग और उमंग का महापर्व होली आप सभी के लिए मंगलमय हो." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
रायपुर प्रेस क्लब में सीएम ने खेली होली: सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए. यहां सीएम साय ने पत्रकारों संग होली मनाई और सभी पत्रकारों को होली की बधाई दी. इस दौरान प्रसिद्ध अभिनेता व विधायक अनुज शर्मा और अमित चिमनानी ने फाग गीत गाया. कार्यक्रम में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद रहे.