श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में एमएससी की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. छात्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की एमएससी की स्टूडेंट है. छात्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और चौरास परिसर में कमरा किराये पर लेकर अकेली रहती थी. 17 दिसंबर की सुबह पड़ोस में रहने वाली एक अन्य छात्रा ने उक्त छात्रा को उसके कमरे में बेहोशी की हालत में पाया. छात्रा ने तुरंत आसपास के अन्य लोगों से मदद ली और बेहोश छात्रा को बेस अस्पताल, श्रीकोट पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कीर्तिनगर कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि श्रीकोट पुलिस चौकी से इस घटना की सूचना कीर्तिनगर पुलिस को दी गई. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है और उनके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा की मौत किस वजह से हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
वहीं घटना से विश्वविद्यालय में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी. छात्रा का उपचार चल रहा था.
ये भी पढ़ेंः एंबुलेंस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल हायर सेंटर रेफर