ETV Bharat / state

चूरू में दोस्त के घर रह रहे हिस्ट्रीशीटर ने की खुदकुशी - Suicide in Churu - SUICIDE IN CHURU

History Sheeter Suicide in Churu : चूरू में एक हिस्ट्रीशीटर ने दोस्ते के घर पर खुदकुशी कर ली. आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

History Sheeter dies by Suicide
History Sheeter dies by Suicide
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:41 PM IST

चूरू. जिले में हिस्ट्रीशीटर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे हैं. इसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी के दगडोली गांव निवासी संदीप कायदान पिछले करीब 5-6 सालों से चूरू में अपने दोस्त जीतू के नए बस स्टैंड स्थित घर में रह रहा था. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में जीतू के पिता खिवसींह ने बताया कि वह शाम को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में संदीप को चाय देने गए थे. कमरे में संदीप मृत अवस्था में मिला, जिसको देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान

17 मुकदमे थे आरोपी के खिलाफ दर्ज : डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि संदीप कायदान पर दो लूट और चार आर्म्स एक्ट के मुकदमे सहित 17 मामले दर्ज थे. संदीप कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ साल 2010 में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ साल 2022 में अंतिम मुकदमा दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

चूरू. जिले में हिस्ट्रीशीटर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे हैं. इसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी के दगडोली गांव निवासी संदीप कायदान पिछले करीब 5-6 सालों से चूरू में अपने दोस्त जीतू के नए बस स्टैंड स्थित घर में रह रहा था. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में जीतू के पिता खिवसींह ने बताया कि वह शाम को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में संदीप को चाय देने गए थे. कमरे में संदीप मृत अवस्था में मिला, जिसको देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. नाबालिग बहनों ने रेप के बाद बदनामी के डर से दी जान

17 मुकदमे थे आरोपी के खिलाफ दर्ज : डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि संदीप कायदान पर दो लूट और चार आर्म्स एक्ट के मुकदमे सहित 17 मामले दर्ज थे. संदीप कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ साल 2010 में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ साल 2022 में अंतिम मुकदमा दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.