ETV Bharat / state

अभिनेता कबीर बेदी और लेखक हरीश भिमानी की आवाज में गूंजेगी आगरा फोर्ट की गौरव गाथा - Light and Sound Show at Agra Fort

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:21 PM IST

आगरा के किले की ऐतिहासिकता को प्रदर्शित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से खास पहल की गई है. आगरा किले का इतिहास करीब 450 साल पुराना है. इसे प्रदर्शित करने के लिए लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show at Agra Fort) का आयोजन कराने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

आगरा : आगरा किला की दर-ओ-दीवारें अब अपना इतिहास खुद बयां करेंगी. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 450 साल पुराना किला अब जुलाई या अगस्त माह में अपनी कहानी बयां करने लगेगा. इस बार आगरा किला का लाइट एंड साउंड शो खास होगा. क्योंकि, लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूत और वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा भी गूंजेगी. साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.

आगरा में पर्यटकों को लुभाने की कोशिश.
आगरा में पर्यटकों को लुभाने की कोशिश. (Photo Credit-Etv Bharat)

पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल में आगरा है. देश की राजधानी दिल्ली से विदेशी मेहमान सीधे आगरा आकर जयपुर और ग्वालियर-खुजराहो जा सकते हैं. जिससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ेगा. इस दिशा में योगी सरकार भी तमाम जतन कर रही है. पर्यटक आगरा आए और ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारक देखकर रात में आगरा में प्रवास करें. इसलिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो को शुरू करने की प्लानिंग की है. इस पर ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला में प्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत कराया जा रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.

लाइट एंड साउंड शो पर पेंच.
लाइट एंड साउंड शो पर पेंच. (Photo Credit-Etv Bharat)





टिकट और टाइमिंग : वर्ष 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चला था. हिंदी में लाइट एंड साउंड शो का समय शाम 6:15 से 7:15 तक और अंग्रेजी में 7:30 से 8:30 बजे तक तय था. तब लाइट एंड साउंड शो की टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये थी.


बेहद खास रहेगा लाइट एंड साउंड शो : आगरा किला में शुरू होने वाले अपडेट लाइट एंड सांउड शो में अत्याधुनिक तकनीक भी देखने को मिलेगी. शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक चौहान शासकों का बनवाया गए बादलगढ़ की आगरा किला बनने की पूरी कहानी, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं लाइट एंड साउंड के जरिए दिखाया जाएगा.



आगरा किला में शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी फाइनल हो गए हैं. इस पर आगरा किला के लाइट एंड साउंड शो के अंग्रेजी भाषा वर्जन में मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की आवाज और हिंदी वर्जन में मशहूर लेखकर हरीश भिमानी की आवाज में रहेगी. लेखक हरीश भिमानी की आवाज महाभारत सीरियल से घर घर तक पहुंची थी. दोनों ही अपनी आवाज और अलग अंदाज में आगरा किला, मुगल, राजपूत और वीर शिवाजी का इतिहास बयां करेंगे.

यह भी पढ़ें : जहांगीर और नूरजहां का यहां शुरू हुआ था प्यार, आज इसे कहते हैं मीना बाजार

यह भी पढ़ें : आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया रूट प्लान

आगरा : आगरा किला की दर-ओ-दीवारें अब अपना इतिहास खुद बयां करेंगी. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 450 साल पुराना किला अब जुलाई या अगस्त माह में अपनी कहानी बयां करने लगेगा. इस बार आगरा किला का लाइट एंड साउंड शो खास होगा. क्योंकि, लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूत और वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा भी गूंजेगी. साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.

आगरा में पर्यटकों को लुभाने की कोशिश.
आगरा में पर्यटकों को लुभाने की कोशिश. (Photo Credit-Etv Bharat)

पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल में आगरा है. देश की राजधानी दिल्ली से विदेशी मेहमान सीधे आगरा आकर जयपुर और ग्वालियर-खुजराहो जा सकते हैं. जिससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ेगा. इस दिशा में योगी सरकार भी तमाम जतन कर रही है. पर्यटक आगरा आए और ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारक देखकर रात में आगरा में प्रवास करें. इसलिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो को शुरू करने की प्लानिंग की है. इस पर ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला में प्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत कराया जा रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.

लाइट एंड साउंड शो पर पेंच.
लाइट एंड साउंड शो पर पेंच. (Photo Credit-Etv Bharat)





टिकट और टाइमिंग : वर्ष 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चला था. हिंदी में लाइट एंड साउंड शो का समय शाम 6:15 से 7:15 तक और अंग्रेजी में 7:30 से 8:30 बजे तक तय था. तब लाइट एंड साउंड शो की टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये थी.


बेहद खास रहेगा लाइट एंड साउंड शो : आगरा किला में शुरू होने वाले अपडेट लाइट एंड सांउड शो में अत्याधुनिक तकनीक भी देखने को मिलेगी. शो की स्क्रिप्ट के मुताबिक चौहान शासकों का बनवाया गए बादलगढ़ की आगरा किला बनने की पूरी कहानी, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं लाइट एंड साउंड के जरिए दिखाया जाएगा.



आगरा किला में शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी फाइनल हो गए हैं. इस पर आगरा किला के लाइट एंड साउंड शो के अंग्रेजी भाषा वर्जन में मशहूर अभिनेता कबीर बेदी की आवाज और हिंदी वर्जन में मशहूर लेखकर हरीश भिमानी की आवाज में रहेगी. लेखक हरीश भिमानी की आवाज महाभारत सीरियल से घर घर तक पहुंची थी. दोनों ही अपनी आवाज और अलग अंदाज में आगरा किला, मुगल, राजपूत और वीर शिवाजी का इतिहास बयां करेंगे.

यह भी पढ़ें : जहांगीर और नूरजहां का यहां शुरू हुआ था प्यार, आज इसे कहते हैं मीना बाजार

यह भी पढ़ें : आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया रूट प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.