पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर में रविवार को राज्य स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में 54 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. सीएम सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. सीएम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का औपचारिक उद्घाटन किया. इस ऐतिहासिक मैराथन में युवा के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखने को मिला.सीएम सैनी ने मैराथन में हिस्सा लेने वालों की सराहना की. साथ ही मैराथन आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी भागीदारों को बधाई दी.
डबल इंजन की सरकार लगातार प्रगति की राह पर: इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पानीपत के लोगों ने पानीपत में मैराथन में हिस्सा लिया है. उन्होंने जबरदस्त उत्साह के साथ हिस्सा लिया है. यह मैराथन हमें स्वस्थ रहने में मदद करेगी. हमें स्वस्थ रहना चाहिए ताकि यह राज्य और देश विकास की ओर बढ़ सके. आज हमने राज्य को हर तरह के नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया है.
नायब सैनी ने कहा कि इस शहर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की शुरुआत की थी. हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लगातार प्रगति की राह पर है.इस तरह की गतिविधियों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जिससे हम विकास की गति को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. इस तरह की मैराथन चलती रहनी चाहिए, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे.
#WATCH | Panipat | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " the people of panipat have participated in the panipat marathon. they have participated with an unstoppable enthusiasm. this marathon will help us to be healthy. we should stay healthy so that this state and nation can move… https://t.co/0niHUt1zQt pic.twitter.com/oWrx8xSEl5
— ANI (@ANI) October 27, 2024
जगह-जगह लगाए गए थे स्टॉल: पानीपत में रविवार को हुए ऐतिहासिक मैराथन में जिले भर से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं, पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. मैराथन रैली को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रेसलर ग्रेट खली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, समालखा से विधायक मनमोहन भढ़ाना सहित खेल जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियां मौजूद रही.
मैराथन को सफल बनाने में जिले भर के समाज सेवी संस्थाओं का बड़ा सहयोग रहा. इन संस्थाओं की ओर से जगह-जगह पर धावकों के लिए स्टॉल लगाकर उनका स्वागत किया. कईं सामाजिक संस्थाओं ने फूलों की वर्षा कर धावकों की हौसला अफजाई किया.
हर वर्ग के लोगों में दिखा उत्साह: इसके साथ ही आयोजन स्थल पर धार्मिक, सामाजिक, संस्थाओं की ओर से फूड स्टॉल लगाए गए. साथ ही रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया. प्रशासन की ओर से रैली स्थल और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बता दें कि मैराथन की तैयारियों में पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई थी. मैराथन में हर वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर की मैराथन का आयोजन, पानीपत में करीब 50 हजार एथलीट लेंगे हिस्सा - Marathon In Panipat
ये भी पढ़ें : पंचकूला में खेल मंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, खेल नर्सरियों का निरीक्षण करने के निर्देश