हिसार: विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है. अब बारी है जनता के फैसले की. आज जनता जनार्दन अपना फैसला सुनाएगी कि सत्ता की कुर्सी किसकी होगी और किसको बैठना पड़ेगा विपक्ष में. इस बीच प्रदेश में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं, जहां पूरे देश की निगाहें हैं. क्योंकि यहां से कद्दावर नेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन्हीं सीटों में से एक है हिसार विधानसभा सीट, जहां कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन तभी हलके की राजनीति में अचानक एंट्री हुई देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की. ऐसे में ये सीट अब प्रदेश की चर्चित सीट बन गई हैं.
बीजेपी ने इस सीट पर तीसरी बार कमल गुप्ता पर भरोसा जताया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी दूसरी बार रामनिवास को टिकट दिया है. बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. जिसके बाद से मुकाबला दिलचस्प हो चला है. पहले चर्चा थी कि बीजेपी इस सीट से सावित्री जिंदल को टिकट दे सकती है, लेकिन आरएसएस के दखल के बाद बीजेपी ने सावित्री जिंदल का टिकट काट कर कमल गुप्ता को हिसार विधानसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है.
![HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22626623_candidats.png)
हिसार विधानसभा सीट पर उम्मीदवार: कमल गुप्ता संघ के पुराने कार्यकर्ता हैं. इसलिए बीजेपी ने संघ के कहने पर कमल गुप्ता को हिसार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने रामनिवास को चुनावी मैदान में उतारा है. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सावित्री जिंदल के चुनावी मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो चला है.
सावित्री जिंदल ने लड़ा निर्दलीय चुनाव : बीजेपी से टिकट कटने के बाद सावित्री जिंदल ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. कार्यकर्ताओं ने सावित्री जिंदल को निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी, जिसके बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बीच में खबर ये भी आई कि सावित्री जिंदल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं, जिसके बाद वो कांग्रेस की टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन कांग्रेस के पास पहले से ही उम्मीदवारों का अच्छा-खासा कोटा था. बगावत के डर से कांग्रेस ने हिसार विधानसभा सीट से दूसरी बार राम निवास को उम्मीदवार बनाया.
![HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22626623_2019.png)
सावित्री जिंदल ने किया जीत का दावा: सावित्री जिंदल ने कहा कि ये मेरा लास्ट चुनाव है. मैं हिसार की सेवा करना चाहती हूं. कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर सावित्री जिंदल ने कहा "मैं कांग्रेस की टिकट नहीं चाहती थी. मैं निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहती हूं." उन्होंने कहा कि हिसार की जनता 8 अक्टूबर को मुझे भरपूर प्यार देगी और मुझे जिताने का काम करेगी."
![HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22626623_2014.png)
हिसार विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या: साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में हिसार सीट पर कुल मतदाता 1,65,025 थे. इनमें 87,241 पुरुष और 77,782 महिलाएं थी. इसके अलावा 2 मतदाता थर्ड जेंडर थे.
हरियाणा चुनाव 2019 के नतीजे: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. कमल गुप्ता को 49,675 यानी 51.18 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राडा रहे थे. जिन्हें 33,843 यानी 34.87 प्रतिशत वोट मिले थे.
![HARYANA ASSEMBLY ELECTION RESULT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2024/22626623_voter.png)
हरियाणा चुनाव के नतीजे: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजों की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. कमल गुप्ता को 42,285 यानी 38.94 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री जिंदल रही थी. जिन्हें 28,639 यानी 26.37 प्रतिशत वोट मिले थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. तब उन्हें 32,866 यानी 42.12 प्रतिशत वोट मिले थे.
इसे भी पढ़ें : क्या हरियाणा में बनेगी गठबंधन की सरकार? सीएम नायब सैनी बोले- गठबंधन की जरूरत पड़ी तो करेंगे विचार - CM Nayab Saini taunt on Congress
इसे भी पढ़ें : हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ? - HARYANA ELECTION 2024