ETV Bharat / state

देवरानी और जेठानी की लड़ाई ने ससुर का खेल बिगाड़ा, तीसरे ने मार ली बाजी - Haryana Loksabha election Result 2024 - HARYANA LOKSABHA ELECTION RESULT 2024

Haryana Loksabha election Result 2024: हरियाणा की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट हिसार से हरियाणा के कद्दावर नेता रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में थे. लेकिन किसी को जीत नसीब नहीं हुई. कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने बाजी मार ली.

हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला हारे
हिसार लोकसभा सीट से रणजीत चौटाला हारे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 1:12 PM IST

हिसार: राजनीति में कई बार ऐसे सियासी समीकरण बन जाते हैं जो चुनाव में हार- जीत का कारण बन जाते हैं. हिसार में भी ऐसा ही देखने को मिला जहां देवरानी और जेठानी की वजह से ससुर को हार का सामना करना पड़ा.

घर की लड़ाई से तीसरे को फायदा: हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को पराजित किया. हिसार से जेजेपी और इनेलो प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे. जेजेपी से नैना चौटाला लड़ रही थीं तो इनेलो से सुनैना चौटाला चुनाव मैदान में थी. इनमें देवरानी और जेठानी का रिश्ता है. ये दोनों चौधरी देवीलाल के परिवार की बहुएं है. रणजीत चौटाला रिश्ते में इन दोनों के ससुर लगते हैं. रणजीत चौटाला चौधरी देवीलाल के पुत्र हैं.

कैसे बिगाड़ा बहुओं ने ससुर का खेल?: हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश और बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के बीच कांटे की टक्कर की देखने को मिली. वोटों की गिनती के दौरान दोनों प्रत्याशी आगे-पीछे होते रहे. कभी जयप्रकाश बढ़त बना लेते तो कभी रणजीत चौटाला आगे हो जाते. लेकिन आखिरकार जीत जयप्रकाश की हुई. जयप्रकाश 63381 वोटों से जीतने में सफल रहे. जयप्रकाश को कुल 570424 वोट मिले वहीं भाजपा उम्‍मीदवार रणजीत चौटाला को 507043 वोट मिले. वहीं जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को 22032 वोट मिले तो इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 22303 वोट प्राप्त हुआ. अगर ये वोट बंटते नहीं तो चुनावी मुकाबला और कड़ा हो जाता. घर की लड़ाई से जाट वोट बैंक पर चौटाला परिवार की पकड़ कमजोर होती दिखाई दी.

हिसार: राजनीति में कई बार ऐसे सियासी समीकरण बन जाते हैं जो चुनाव में हार- जीत का कारण बन जाते हैं. हिसार में भी ऐसा ही देखने को मिला जहां देवरानी और जेठानी की वजह से ससुर को हार का सामना करना पड़ा.

घर की लड़ाई से तीसरे को फायदा: हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला को पराजित किया. हिसार से जेजेपी और इनेलो प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में थे. जेजेपी से नैना चौटाला लड़ रही थीं तो इनेलो से सुनैना चौटाला चुनाव मैदान में थी. इनमें देवरानी और जेठानी का रिश्ता है. ये दोनों चौधरी देवीलाल के परिवार की बहुएं है. रणजीत चौटाला रिश्ते में इन दोनों के ससुर लगते हैं. रणजीत चौटाला चौधरी देवीलाल के पुत्र हैं.

कैसे बिगाड़ा बहुओं ने ससुर का खेल?: हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश और बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के बीच कांटे की टक्कर की देखने को मिली. वोटों की गिनती के दौरान दोनों प्रत्याशी आगे-पीछे होते रहे. कभी जयप्रकाश बढ़त बना लेते तो कभी रणजीत चौटाला आगे हो जाते. लेकिन आखिरकार जीत जयप्रकाश की हुई. जयप्रकाश 63381 वोटों से जीतने में सफल रहे. जयप्रकाश को कुल 570424 वोट मिले वहीं भाजपा उम्‍मीदवार रणजीत चौटाला को 507043 वोट मिले. वहीं जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को 22032 वोट मिले तो इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 22303 वोट प्राप्त हुआ. अगर ये वोट बंटते नहीं तो चुनावी मुकाबला और कड़ा हो जाता. घर की लड़ाई से जाट वोट बैंक पर चौटाला परिवार की पकड़ कमजोर होती दिखाई दी.

ये भी पढ़ें: हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, जय प्रकाश ने बीजेपी के रणजीत चौटाला को हराकर लहराया जीत का परचम - Jai Prakash Won Hisar Election

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Eection Result 2024: हरियाणा में बीजेपी हुई हाफ, इन बड़े मुद्दों ने डुबोया, नहीं चला मोदी का जादू - Reason For BJP Defeat In Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.