वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. काशी के प्रसिद्ध प्रयागराज घाट पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने 101 लीटर दूध से मां गंगा का जलाभिषेक किया और उन्हें चुनरी भी चढ़ाई. पूरे विधि विधान से वैदिक मित्रों के बीच पूजा पाठ को संपन्न किया गया.
वहीं, कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की आरती उतारकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लंबी उम्र यशस्वी और स्वस्थ्य रहने की कामना की. हर हर महादेव के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई हो के नारे भी लगाए गए. काशी के प्रयागराज घाट पर हाथों में योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने एवं लंबी उम्र की कामना की. इसके साथ मां गंगा से आशीर्वाद मांगा की योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कमान को संभाले रहें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले अमरीष सिंह भोले ने इस कार्यक्रम और अनुष्ठान को संपन्न कराया.
गंगा पूजन का महत्व : शास्त्रों की मानें तो सच्ची श्रद्धा भाव से जो भी मां गंगा की पूरी विधि विधान से पूजन करता है उन्हें चुनरी चढ़ता है, सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां गंगा प्रत्यक्ष देवी के रूप में काशी में विराजमान है, इसीलिए काशी के लोग श्रद्धा भाव से मां गंगा से सभी प्रकार के अपने भाव को प्रकट करते हैं और गंगा पूजन किया जाता है. अमरीष सिंह भोला ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 52वां जन्मदिन है. हम सभी कार्यकर्ताओं और काशीवासी की जनता और काशी के विद्वान ब्राह्मणों ने मिलकर मां गंगा का पूजन किया, जिसमें 101 लीटर दूध से मां गंगा का जलाभिषेक किया गया.