ETV Bharat / state

पाकुड़ में रक्षाबंधन के मौके पर हिंदू महिलाओं ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर बांधी राखी, सुरक्षा का लिया वचन - Rakshabandhan in Pakur

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 7:04 AM IST

Raksha Bandhan 2024. पाकुड़ में रक्षाबंधन के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाईयों को रांखी बांधा. राखी बंधवाने के बाद मुस्लिम भाईयों ने हर सुख-दुख में उनका साथ देने का वचन दिया.

Raksha Bandhan 2024
राखी बांधती महिलाएं (ईटीवी भारत)

पाकुड़: अविभाजित बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड में काफी शांत माने जाने वाले पाकुड़ जिले में बीते कुछ दिनों पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर, तारानगर, इलामी और नवादा गांव में उत्पन्न विवाद, मारपीट एवं घरों में तोड़फोड़ की घटी घटना के बाद दो समुदायों के बीच पटी खाई को पाटने की एक मिसाल रक्षाबंधन के मौके पर पेश किया गया.

पाकुड़ में रक्षाबंधन कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर रविंद्र नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू समाज की सैकड़ों बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु के साथ सुखमय जीवन की कामना तो की ही साथ ही देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय जैसी दुखद घटना का सामना पाकुड़ की बहनो को न करना पड़े इसके लिए सुरक्षा का वचन मांगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम ने मौजूद बहनों को भरोसा दिलाया कि उनके सुख दुख ही नहीं बल्कि किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर वे हमेशा उनके साथ दिखेंगे.

राखी बांधने पहुंची महिलाओं एवं युवतियों को अजहर इस्लाम ने मुंह मीठा कराया और उन्हें आशीर्वाद देने के साथ साथ उपहार भी दिया. मौके पर अजहर इस्लाम ने कहा कि हाल में ही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ घटी घटना ने देशवासियों को झकझोंर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में सभी जाति धर्मों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं और इसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए रक्षाबंधन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बता दें कि पाकुड़ प्रखंड अल्पसंख्यक बहुल है और हाल के दिनों में दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ेगा बल्कि दो समुदायों के बीच उत्पन्न खाई को पाटने का भी काम करेगा.

ये भी पढ़ेंः

ओडिशा के राज्यपाल को बहनों ने बांधी राखी, कहा- इस पल ने मुझे बचपन की दिला दी याद - Raksha Bandhan 2024

पुलिस-अर्द्धसैनिक बलों का रक्षा बंधन, ओजस्विनी बहनों और एकल विद्यालय की महिलाओं ने बांधी राखी - Raksha bandhan 2024

झारखंड की बेटियों की राखी से सजेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी की कलाई, रक्षाबंधन मनाने दिल्ली रवाना हुईं छात्राएं - Students of Kasturba Vidyalaya

पाकुड़: अविभाजित बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड में काफी शांत माने जाने वाले पाकुड़ जिले में बीते कुछ दिनों पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर, तारानगर, इलामी और नवादा गांव में उत्पन्न विवाद, मारपीट एवं घरों में तोड़फोड़ की घटी घटना के बाद दो समुदायों के बीच पटी खाई को पाटने की एक मिसाल रक्षाबंधन के मौके पर पेश किया गया.

पाकुड़ में रक्षाबंधन कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर रविंद्र नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू समाज की सैकड़ों बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु के साथ सुखमय जीवन की कामना तो की ही साथ ही देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय जैसी दुखद घटना का सामना पाकुड़ की बहनो को न करना पड़े इसके लिए सुरक्षा का वचन मांगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पत्थर व्यवसायी अजहर इस्लाम ने मौजूद बहनों को भरोसा दिलाया कि उनके सुख दुख ही नहीं बल्कि किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर वे हमेशा उनके साथ दिखेंगे.

राखी बांधने पहुंची महिलाओं एवं युवतियों को अजहर इस्लाम ने मुंह मीठा कराया और उन्हें आशीर्वाद देने के साथ साथ उपहार भी दिया. मौके पर अजहर इस्लाम ने कहा कि हाल में ही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ घटी घटना ने देशवासियों को झकझोंर दिया है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ में सभी जाति धर्मों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं और इसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए रक्षाबंधन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बता दें कि पाकुड़ प्रखंड अल्पसंख्यक बहुल है और हाल के दिनों में दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ेगा बल्कि दो समुदायों के बीच उत्पन्न खाई को पाटने का भी काम करेगा.

ये भी पढ़ेंः

ओडिशा के राज्यपाल को बहनों ने बांधी राखी, कहा- इस पल ने मुझे बचपन की दिला दी याद - Raksha Bandhan 2024

पुलिस-अर्द्धसैनिक बलों का रक्षा बंधन, ओजस्विनी बहनों और एकल विद्यालय की महिलाओं ने बांधी राखी - Raksha bandhan 2024

झारखंड की बेटियों की राखी से सजेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी की कलाई, रक्षाबंधन मनाने दिल्ली रवाना हुईं छात्राएं - Students of Kasturba Vidyalaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.