ETV Bharat / state

रुड़की में धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला, हिंदू संगठनों ने थाने में किया हंगामा - HINDU ORGANIZATIONS PROTEST

धार्मिक स्थल को अपवित्र करने के मामले में हिंदू संगठनों ने रुड़की पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
हिंदू संगठनों ने थाने में किया हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2024, 5:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में विशेष समुदाय के युवक द्वारा धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में जमकर हंगामा किया. साथ ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बता दें कि पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के जौरासी गांव में एक ग्रामीण ने विशेष समुदाय के युवक को धार्मिक स्थल से बाहर आते हुए देखा. ग्रामीण ने जब युवक से अंदर जाने का कारण पूछा तो वो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. वहीं युवक के हाथ पर भी खून लगा हुआ था, जिससे ग्रामीण को उस पर कुछ शक भी हुआ. इस दौरान अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो धार्मिक स्थल में अंदर भी खून पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

सोमवार तक ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने हिंदू संगठन के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही मामला शांत हुआ.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि तंत्र वाली बात अभीतक जांच में नहीं आई है.

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में विशेष समुदाय के युवक द्वारा धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में जमकर हंगामा किया. साथ ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बता दें कि पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के जौरासी गांव में एक ग्रामीण ने विशेष समुदाय के युवक को धार्मिक स्थल से बाहर आते हुए देखा. ग्रामीण ने जब युवक से अंदर जाने का कारण पूछा तो वो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. वहीं युवक के हाथ पर भी खून लगा हुआ था, जिससे ग्रामीण को उस पर कुछ शक भी हुआ. इस दौरान अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए. उन्होंने अंदर जाकर देखा तो धार्मिक स्थल में अंदर भी खून पड़ा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

सोमवार तक ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने हिंदू संगठन के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही मामला शांत हुआ.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि तंत्र वाली बात अभीतक जांच में नहीं आई है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.