ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा के बयान पर हिंदूवादी संगठन ने निकाली बारात, कहा-हम कराएंगे घर वापसी - AGRA NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 4:46 PM IST

मौलाना तौकीर रजा के बरेली में धर्म परिवर्तन करने के ऐलान वाले बयान पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया है. आगरा में विरोध स्वरूप में बारात निकाली.

मौलाना तौकीर रजा के विरोध में आगरा में हिंदूवादियों ने निकाली बारात.
मौलाना तौकीर रजा के विरोध में आगरा में हिंदूवादियों ने निकाली बारात. (Etv Bharat)

आगरा: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के प्रमुख ने मौलाना तौकीर रजा खान के बरेली में धर्म परिवर्तन और सामूहिक निकाह कार्यक्रम के ऐलान से हिंदुवादियों में आक्रोश है. मौलाना तौकीर रजा के बयान के बाद आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि, हम भी बारात लेकर मुस्लिम महिलाओं की घर वापसी कराएंगे. इसके लिए आगरा में हिंदूवादी संगठन ने सांकेतिक रूप से बारात भी निकाली. उनका कहना है कि 21 जुलाई को शादी के बाद आगरा में 22 जुलाई को आगरा में रिसेप्शन किया जाएगा.

हिंदूवादी नेता मीना दिवाकर ने बताया कि जो युवक बरेली में दूल्हा बनकर जा रहे हैं. उनकी आगरा से बारात को भी रवाना किया. हिंदू रीति रिवाज के साथ सभी दूल्हाओं की घुड़चढ़ी की गई. अब 21 जुलाई को बरेली में शादी करके ये पांच दूल्हे आगरा आएंगे. जहां पर किरण होटल में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा. इसके लिए संगठन ने होटल की बुकिंग की है. रिसेप्शन में आशीर्वाद देने के लिए तौकीर रजा को भी बुलाया जाएगा.

हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर का कहना है कि जिस तरह से मौलाना तौकीेर रजा धर्म परिवर्तन की खुले आम बात रहे हैं. वो सनातनियों को चुनौती दे रहा है. इसलिए, उसका विरोध है. आगरा में विरोध प्रदर्शन करके मौलाना को ये संदेश दिया है कि सनातनी अब चुप नहीं बैठेगा. धर्म परिवर्तन कराने वालों को उनकी भाषा में ही समझाया जाएगा. हिंदूवादी नेता संजय जाट ने कहा कि हमने भी तय कर लिया है कि बरेली में जाकर हिंदूवादी नेता शादी करने के लिए 5 युवक तैयार हैं.

आगरा: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के प्रमुख ने मौलाना तौकीर रजा खान के बरेली में धर्म परिवर्तन और सामूहिक निकाह कार्यक्रम के ऐलान से हिंदुवादियों में आक्रोश है. मौलाना तौकीर रजा के बयान के बाद आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि, हम भी बारात लेकर मुस्लिम महिलाओं की घर वापसी कराएंगे. इसके लिए आगरा में हिंदूवादी संगठन ने सांकेतिक रूप से बारात भी निकाली. उनका कहना है कि 21 जुलाई को शादी के बाद आगरा में 22 जुलाई को आगरा में रिसेप्शन किया जाएगा.

हिंदूवादी नेता मीना दिवाकर ने बताया कि जो युवक बरेली में दूल्हा बनकर जा रहे हैं. उनकी आगरा से बारात को भी रवाना किया. हिंदू रीति रिवाज के साथ सभी दूल्हाओं की घुड़चढ़ी की गई. अब 21 जुलाई को बरेली में शादी करके ये पांच दूल्हे आगरा आएंगे. जहां पर किरण होटल में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा. इसके लिए संगठन ने होटल की बुकिंग की है. रिसेप्शन में आशीर्वाद देने के लिए तौकीर रजा को भी बुलाया जाएगा.

हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर का कहना है कि जिस तरह से मौलाना तौकीेर रजा धर्म परिवर्तन की खुले आम बात रहे हैं. वो सनातनियों को चुनौती दे रहा है. इसलिए, उसका विरोध है. आगरा में विरोध प्रदर्शन करके मौलाना को ये संदेश दिया है कि सनातनी अब चुप नहीं बैठेगा. धर्म परिवर्तन कराने वालों को उनकी भाषा में ही समझाया जाएगा. हिंदूवादी नेता संजय जाट ने कहा कि हमने भी तय कर लिया है कि बरेली में जाकर हिंदूवादी नेता शादी करने के लिए 5 युवक तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-तय तारीख पर होगा सामूहिक निकाह, मौलाना तौकीर ने फिर किया ऐलान, लेकिन अब इस बात से पीछे हटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.