देवघर: 11 अगस्त को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चौहान हेंब्रम नामक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. गिरिडीह जाने के क्रम में रांची से देवघर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के साथ बात की.
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वे आज हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मुलाकात करने के लिए गिरिडीह जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है कि झारखंड में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ना तो पीड़ित परिवार से मिलने जाती है और ना ही मुजरिम को पकड़ने का काम कर रही है. सरकार के इस रवैया से यह पता चलता है कि झारखंड की हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करने को मजबूर है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कड़े तेवर में सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के आदिवासी लगातार तुष्टीकरण की राजनीति के शिकार हो रहे हैं. उन्होने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा की अगर सरकार आदिवासियों के प्रति सजग रहती और उनके हितों के बारे में सोचती तो अपराधी आज पुलिस के हाथों में होते. लेकिन सरकार सिर्फ अपने फायदे को देखते हुए राजनीति कर रही है इसीलिए अपराधी शाहिद अंसारी अब तक पुलिस के हाथों से फरार है.
11 अगस्त की आधी रात को, गैंगरेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषी मोहम्मद शाहिद अंसारी ने आदिवासी पुलिस हवलदार श्री चौहान हेम्ब्रम की हत्या कर दी और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, झारखंड से फरार हो गया। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है, और अब तक श्री हेम्ब्रम के पीड़ित… pic.twitter.com/48WSZSjz3w
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 17, 2024
वहीं उन्होंने कहा कि जब भी वह संथाल परगना में आते हैं तो यहां की पुलिस उन्हें कहीं भी जाने से रोकने का प्रयास करती है. इसी प्रकार का प्रयास आज भी किया गया है. उन्होंने कहा कि जब वह गिरिडीह के लिए निकल रहे हैं तो उन्हें जानकारी मिली है कि गिरिडीह पुलिस ने चौहान हेंब्रम के घर के सभी सदस्यों को लेकर हजारीबाग चली गई है. जिला प्रशासन को यह डर है कि अगर भाजपा के नेता पीड़ित परिवार से मिलते हैं तो कई कमी खामियां देखने को मिल सकती है. इसीलिए उनके आने से पहले ही पीड़ित परिवार को नौकरी के नाम पर हजारीबाग लेकर चले गए. बता दें कि हिमंता बिस्वा सरमा चौहान हेंब्रम के परिजनों से मिलने के बाद रांची के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि चौहान हेंब्रम को शाहिद अंसारी नामक एक कैदी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान मार कर फरार हो गया. इस घटना के बारे में बताया जाता है कि धनबाद का रहने वाला एक कुख्यात कैदी शाहिद अंसारी पिछले कई दिनों से हजारीबाग जेल में बंद था. पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान शाहिद अंसारी ड्यूटी पर तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की गला रेत कर हत्या कर अस्पताल से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग केंद्रीय कारा अधीक्षक के ऊपर जांच का आदेश, हवलदार की हत्या पर जागा प्रशासन - Murder of Havildar
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Prisoner killed constable