रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी जेडीयू और आजसू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी ने आजसू और जेडीयू से बातचीत फाइनल कर ली है. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बीजेपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी.
सीट शेयरिंग फाइनल
हिमंता ने कहा कि जेडीयू के साथ सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है और आजसू के साथ एक-दो सीटों को छोड़कर बाकी सीटों पर फैसला हो चुका है. हुसैनाबाद और चंदनकियारी को लेकर आजसू के साथ बीजेपी के किसी तरह के मतभेद की बात से इनकार करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इन दोनों सीटों पर आजसू के साथ कोई मतभेद नहीं है.
उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा. अभी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के कारण पार्टी के बड़े नेता उसी में व्यस्त हैं, संभावना है कि 7 या 8 अक्टूबर तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
5 अक्टूबर को जारी होंगे संकल्प पत्र के 5 प्रमुख मुद्दे
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के पांच प्रमुख मुद्दे 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी होंगे. इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी की ओर से अंतिम संकल्प पत्र बाद में जारी किया जाएगा, लेकिन पांच प्रमुख मुद्दे शनिवार को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे.
मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मंजूरी के बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार है और संसदीय बोर्ड को यह तय करना है कि सभी उम्मीदवारों के नाम एक साथ घोषित किए जाएं या दो से तीन सूचियों में प्रकाशित किए जाएं.
यह भी पढ़ें: