ETV Bharat / state

बागियों पर भड़के युवा कांग्रेस के नेताओं ने फूंका पुतला, कहा- पार्टी और जनता के साथ धोखा - Youth Congress Target Rebel Leaders - YOUTH CONGRESS TARGET REBEL LEADERS

Himachal Youth Congress Target Rebel Leaders: हिमाचल में कांग्रेस के बागी नेताओं द्वारा भाजपा ज्वाइन कर लेने पर कांग्रेस पार्टी ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला कांगड़ा युवा मोर्चा कांग्रेस ने शनिवार को धर्मशाला में बागी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले फूंके. युवा कांग्रेस ने बागी नेताओं को गद्दार करार दिया.

Himachal Youth Congress Target Rebel Leaders
बागी नेताओं पर फूटा युवा कांग्रेस का गुस्सा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 1:00 PM IST

धर्मशाला में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

धर्मशाला: कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए 6 बागी नेताओं के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने सभी बागी नेताओं के खिलाफ धर्मशाला में जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने बागी नेताओं को पार्टी व जनता का गद्दार करार दिया. युवा कांग्रेस का कहना है कि इन बागी नेताओं ने न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि जनता को भी धोखा दिया है. शनिवार को बागी नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले जलाए.

'कांग्रेस और जनता के साथ धोखा'

जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पंकज कुमार ने कहा कि इन बागी नेताओं ने पार्टी के साथ ही नहीं जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को जनता कभी माफ नहीं करेगी. पंकज कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इन नेताओं पर विश्वास कर अपना कीमती वोट देकर इन्हें विधायक बनाया था, ताकि वे उनके विश्वास पर घरा उतर सकें, लेकिन राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग कर इन बागियों ने काग्रेंस व जनता के साथ खिलवाड़ किया है, क्योंकि इन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए जनता को मुर्ख बनाया था.

'गद्दारी का प्लान पहले से था तैयार'

पंकज कुमार ने कहा कि पैसों की खातिर इन नेताओं ने अपने मान-सम्मान को बेच दिया. इन नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद ही जनता व पार्टी से गद्दारी करने का प्लान तैयार किया हुआ था. जो पैसों के बल पर पूरा भी हो गया. पंकज कुमार ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में ऐसी घिनौनी घटना कभी नहीं हुई है, जो इन कांग्रेस के 6 व आजाद चुनाव जीते 3 पूर्व विधायकों ने कर डाली. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने जिला कांगड़ा की जनता से अग्रह किया है कि अगर भाजपा की ओर से यह दलबदलू नेता लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं, तो इन्हें वोट न दें और इनका बहिस्कार करें, क्योंकि ऐसे लोगों का राजनीति में रहना जनता और समाज के लिए नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें: शिमला में 9 पूर्व विधायकों का जोरदार स्वागत, कहा- "वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, दोस्तों की सरकार में सचिवालय बना फ्रेंड्स कैफे"

धर्मशाला में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

धर्मशाला: कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए 6 बागी नेताओं के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. जिला युवा कांग्रेस के नेताओं ने सभी बागी नेताओं के खिलाफ धर्मशाला में जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने बागी नेताओं को पार्टी व जनता का गद्दार करार दिया. युवा कांग्रेस का कहना है कि इन बागी नेताओं ने न सिर्फ कांग्रेस को बल्कि जनता को भी धोखा दिया है. शनिवार को बागी नेताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए उनके पुतले जलाए.

'कांग्रेस और जनता के साथ धोखा'

जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पंकज कुमार ने कहा कि इन बागी नेताओं ने पार्टी के साथ ही नहीं जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को जनता कभी माफ नहीं करेगी. पंकज कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इन नेताओं पर विश्वास कर अपना कीमती वोट देकर इन्हें विधायक बनाया था, ताकि वे उनके विश्वास पर घरा उतर सकें, लेकिन राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग कर इन बागियों ने काग्रेंस व जनता के साथ खिलवाड़ किया है, क्योंकि इन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने विकास के लिए जनता को मुर्ख बनाया था.

'गद्दारी का प्लान पहले से था तैयार'

पंकज कुमार ने कहा कि पैसों की खातिर इन नेताओं ने अपने मान-सम्मान को बेच दिया. इन नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद ही जनता व पार्टी से गद्दारी करने का प्लान तैयार किया हुआ था. जो पैसों के बल पर पूरा भी हो गया. पंकज कुमार ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में ऐसी घिनौनी घटना कभी नहीं हुई है, जो इन कांग्रेस के 6 व आजाद चुनाव जीते 3 पूर्व विधायकों ने कर डाली. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने जिला कांगड़ा की जनता से अग्रह किया है कि अगर भाजपा की ओर से यह दलबदलू नेता लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं, तो इन्हें वोट न दें और इनका बहिस्कार करें, क्योंकि ऐसे लोगों का राजनीति में रहना जनता और समाज के लिए नुकसानदायक है.

ये भी पढ़ें: शिमला में 9 पूर्व विधायकों का जोरदार स्वागत, कहा- "वेंटिलेटर पर है कांग्रेस, दोस्तों की सरकार में सचिवालय बना फ्रेंड्स कैफे"

Last Updated : Mar 24, 2024, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.