पांवटा साहिब: हिमाचल सरकार ने 18 से 59 आयु वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन देने का वादा किया है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, 1500 रुपये का लाभ पाने के लिए वेलफेयर कार्यालयों में महिलाओं की कतार लगना शुरू हो गई हैं. अगर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर दो दिनों में लगभग 800 महिलाओं ने अपने फार्म जमा करवाए हैं.
हिमाचल प्रदेश में नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश सरकार ने महिलाओं को ₹1500 भत्ता देने के का वादा किया है. वहीं, मुख्यमंत्री हर विधानसभा में महिलाओं को ₹1500 देने की बात भी कर रहे हैं. ऐसे में पांवटा साहिब में भी महिलाओं ने आवेदन फॉर्म करना शुरू कर दिए हैं. पांवटा साहिब वेलफेयर ऑफिसर ने बताया कि मुख्यमंत्री के सिरमौर दौरे पर आने के बाद पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत दो दिनों से फॉर्म भरे जा रहे हैं और सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की कतारें लग रही हैं.
1500 रुपए मिलेंगे प्रतिमाह: जिला कल्याण अधिकारी पांवटा सुनीता शर्मा ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को ₹1500 मासिक सम्मान निधि के तौर पर दी जाएगी. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन होंगे. आवेदन पत्र में सभी जरूरी दस्तावेजों और औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी गई है.
कहां और कैसे करे आवेदन: नारी सम्मान योजना के तहत ₹1500 पाने के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैक खाता नंबर और आईएफसी कोड भी देना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनोफाइड सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा. बता दें की इस योजना के तहत 18 से 59 आयु वर्ष की महिलाओं को हर माह ₹1500 मासिक भत्ता मिलेगा. इस योजना के तहत राज्य की 10,53,021 महिलाओं को प्रति माह यह भत्ता प्रदान करेगी. महिलाओं को यह भत्ता देने के लिए हर साल ₹1895 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद भी क्या महिलाओं को मिलेगा ₹1500 का लाभ? जानें योजना पर कितना पड़ेगा असर?