ETV Bharat / state

हिमाचल में कब शुरू होगी बर्फबारी? केलांग में माइनस में पहुंचा पारा - HIMACHAL WEATHER ALERT

मौसम विभाग ने हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 1:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर जारी हो गया है. प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. प्रदेश के जनजातीय जिलों में पारा माइनस में चला गया है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में सर्द हवाएं चल रहे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में भी घनी धुंध फैल रही है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है.

बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में मैदानी इलाकों में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून के बाद बारिश न के बराबर हुई है. प्रदेश में नवंबर महीने में 99 फीसदी कम बारिश हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा में बर्फबारी हो सकती है. 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. हिमाचल में नवंबर महीने में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है."

हिमाचल में न्यूनतम तापमान

हिमाचल प्रदेश में शिमला में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, कल्पा का 0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर का 2.7 डिग्री सेल्सियस, केलांग -3.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू में 2.7 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 2.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 4.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 6.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 4.3 डिग्री सेल्सियस और नाहन में 11.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मौसम साफ रहने तक बंद नहीं होगा रोहतांग पास, जिला प्रशासन ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन रूटों पर बंद हुई ट्रैकिंग, कम ऊंचाई के रूट के लिए भी लेनी होगी परमिशन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर जारी हो गया है. प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. प्रदेश के जनजातीय जिलों में पारा माइनस में चला गया है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में सर्द हवाएं चल रहे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में भी घनी धुंध फैल रही है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है.

बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में मैदानी इलाकों में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने के आसार हैं. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून के बाद बारिश न के बराबर हुई है. प्रदेश में नवंबर महीने में 99 फीसदी कम बारिश हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा में बर्फबारी हो सकती है. 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. हिमाचल में नवंबर महीने में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है."

हिमाचल में न्यूनतम तापमान

हिमाचल प्रदेश में शिमला में 7.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, कल्पा का 0.8 डिग्री सेल्सियस, भुंतर का 2.7 डिग्री सेल्सियस, केलांग -3.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू में 2.7 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 2.4 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, ऊना में 4.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में 6.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 4.3 डिग्री सेल्सियस और नाहन में 11.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: मौसम साफ रहने तक बंद नहीं होगा रोहतांग पास, जिला प्रशासन ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन रूटों पर बंद हुई ट्रैकिंग, कम ऊंचाई के रूट के लिए भी लेनी होगी परमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.