शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, मौसम काफी खुशनुमा हो चुका है. धूप खिलने से प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 16 फरवरी तक मौसम ऐसे ही साफ बना रहेगा. हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में काेहरे का यलाे अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी के बाद मौसम साफ बना हुआ है और दिन भर धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन सुबह शाम शीत लहर जारी है.
16 फरवरी तक साफ बना रहेगा मौसम: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते चार दिनों से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है दिन भर धूप खिली होने से तापमान में बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन सुबह-शाम अभी भी काफी ठंड पड़ रही है. प्रदेश में 16 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 17 फरवरी से प्रदेश में मौसम के फिर से करवट बदलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ होने से शिमला शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि प्रदेश के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान एक और दो डिग्री सेल्सियस के पास ही दर्ज किया गया है. मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहे कोहरे की वजह से ठंड बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी गई है.
कुकुमसेरी सबसे ठंडा: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल और स्पीति में अधिकतम 68 सड़कें, कुल्लू में 25, मंडी में 14, चंबा में 13, शिमला में 9 और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊना 22.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. वहीं, आज भी लाहौल स्पीति में तापमान माइनस में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में शीतलहर का दौर जारी, कई क्षेत्रों में बिछी कोहरे की चादर, 130 सड़कें बाधित