ETV Bharat / state

हिमाचल में कहीं मानसून का कहर, कहीं बारिश का इंतजार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद कहीं बारिश का कहर जारी है. वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 2:23 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां मानसून कहर मचाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर लोग बारिश के इंतजार में बैठे हुए हैं. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसके चलते प्रदेश में 12 सड़कें बंद हो गई. मंडी जिले में पांच, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बारिश के चलते अवरुद्ध हो गई. मानसून के बाद से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, कई स्थानों पर कई-कई दिनों तक बारिश का नामोनिशान तक नहीं है.

बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग शिमला ने 16 और 17 जुलाई को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के कारण बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान, ट्रैफिक जाम और निचले इलाकों में जलभराव को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

हिमाचल में बारिश

मौसम विभाग शिमला के अनुसार बैजनाथ में 32 मिमी बारिश हुई है. जबकि धर्मशाला में 22.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 21.5 मिमी, मनाली में 20 मिमी, कांगड़ा में 19.2 मिमी, जोगिंदर नगर में 19 मिमी, सलोनी में 18.3 मिमी, पंडोह में 15.5 मिमी, पालमपुर में 14.4 मिमी, पच्छाद में 12 मिमी, सुजानपुर टीरा में 11.5 मिमी, भरारी में 11.2 मिमी और घमटूर में 10.4 मिमी बारिश हुई है.

हिमाचल में तापमान

वहीं, प्रदेश में तापमान की बात करें तो लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हमीरपुर दिन में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें: मनाली में वीकेंड पर बढ़े सैलानी, रोहतांग सहित अटल टनल का किया दीदार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां मानसून कहर मचाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर लोग बारिश के इंतजार में बैठे हुए हैं. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसके चलते प्रदेश में 12 सड़कें बंद हो गई. मंडी जिले में पांच, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बारिश के चलते अवरुद्ध हो गई. मानसून के बाद से प्रदेश के कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, कई स्थानों पर कई-कई दिनों तक बारिश का नामोनिशान तक नहीं है.

बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग शिमला ने 16 और 17 जुलाई को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के कारण बागानों, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान, कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान, कच्चे घरों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान, ट्रैफिक जाम और निचले इलाकों में जलभराव को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

हिमाचल में बारिश

मौसम विभाग शिमला के अनुसार बैजनाथ में 32 मिमी बारिश हुई है. जबकि धर्मशाला में 22.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 21.5 मिमी, मनाली में 20 मिमी, कांगड़ा में 19.2 मिमी, जोगिंदर नगर में 19 मिमी, सलोनी में 18.3 मिमी, पंडोह में 15.5 मिमी, पालमपुर में 14.4 मिमी, पच्छाद में 12 मिमी, सुजानपुर टीरा में 11.5 मिमी, भरारी में 11.2 मिमी और घमटूर में 10.4 मिमी बारिश हुई है.

हिमाचल में तापमान

वहीं, प्रदेश में तापमान की बात करें तो लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हमीरपुर दिन में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़ें: मनाली में वीकेंड पर बढ़े सैलानी, रोहतांग सहित अटल टनल का किया दीदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.