शिमला: हिमाचल प्रदेश में ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. पूरे प्रदेश में 387 सड़कें और 4 नेशनल हाइवे बंद हैं. जिसके कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही है. इसके अलावा 895 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं, जिसके चलते कई इलाकों में बत्ती गुल है. इसके अलावा चंबा जिले में 17 पेयजल योजनाएं भी बर्फबारी के कारण बाधित हुई हैं.
चंबा और लाहौल-स्पीति बने 'बर्फिस्तान'
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर चंबा और लाहौल स्पीति जिले में पड़ा है. लाहौल स्पीति जिले में 2 नेशनल हाइवे और 288 सड़कें बाधित हुई हैं, जबकि जिले में 244 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं. सबसे ज्यादा 154 सड़कें और 124 ट्रांसफार्मर स्पीति सब डिविजन में बाधित हुए हैं. इसके बाद चंबा जिले में 77 सड़कें बंद है जबकि 402 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं. चंबा जिले की 17 पेयजल योजनाओं से पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है.
उधर कुल्लू जिले में भी दो नेशनल हाइवे और 12 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी हैं. जिले में 16 ट्रांसफार्मर बंद होने के कारण कुछ इलाकों में अंधेरा छाया रहेगा. इसके अलावा मंडी में 5, किन्नौर में 3 और कांगड़ा, शिमला में 1-1 सड़क बाधित है. हालांकि मंडी जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण 185 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. वहीं शिमला में 23 ट्रांसफार्मर पर बर्फबारी का असर है.
कहां हुई ताजा बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था. जिसका असर बीते तीन से चार दिनों के दौरान कुल्लू से लेकर लाहौल स्पीति और मंडी से लेकर चंबा तक बर्फबारी के रूप में दिखा है. हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक बुधवार को सुबह 10.30 बजे तक सिर्फ किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों में बर्फबारी हुई है.
किन्नौर जिले के कल्पा और छितकुल में एक-एक इंच बर्फबारी हुई है जबकि निचार में 3.2 मिमी. बारिश भी हुई है. कुल्लू जिले में अटल टनल पर सबसे ज्यादा 1.5 फीट बर्फबारी हुई है. वहीं जिले के जलोड़ी जोत में 1 इंच, पलचान में 6 इंच और सोलंग में 12 इंच बर्फ गिरी है. बुधवार को लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा. जिले में सबसे ज्यादा कोकसर में 1.5 फीट बर्फ गिरी. जबकि दारचा में 3 इंच, केलांग में 3 इंच, सिस्सू में 12 इंच, उदयपुर में 8 इंच, तिंदी में 5 इंच, जाहलमा में 3 इंच और काज़ा में एक इंच बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण इन इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक या दो दिन भी प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.
बर्फबारी से कहीं राहत, कहीं आफत
बर्फबारी होने से हिमाचल के बागवान किसान और पर्यटन कारोबारी खुश हैं. हिमाचल पहुंच रहे पर्यटकों के चेहरे भी बर्फबारी देखकर खिल उठे हैं लेकिन ये बर्फबारी कई लोगों के लिए आफत भी बन जाती है. बर्फबारी के कारण सड़क और रास्ते बंद होने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. अचानक बर्फबारी होने या मौसम खराब होने के कारण पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हिमाचल पुलिस की ओर से पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि खराब मौसम में सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें: पांगी में 5 फीट तक बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में घाटी, 19 पंचायतों में बत्ती गुल
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फ'भारी' बनी मुसीबत, बिजली गुल, हिमखंड गिरने की चेतावनी