ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी - Rain and Snowfall in Himachal

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिनों के लिए मौसम विभाग शिमला ने भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. प्रदेश में फिर से बारिश बर्फबारी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 12:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा.खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे.

आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर आज से देखने को मिलेगा. आगामी तीन दिन तक प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. सोमवार को कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. ऐसे में लोगों सर्तकता बरतें.

शिमला में दूसरी बर्फबारी की उम्मीद

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है. शिमला में बीते करीब दो सप्ताह पहले सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी से कुछ सड़कें बंद हैं. ऐसे में भारी बर्फबारी से एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां बर्फ न गिरने से सैलानी काफी मायूस थे और इसका पर्यटन कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था. बीते दो फरवरी को शिमला में दो साल बाद बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. ऐसे में अब दोबारा बर्फ गिरने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम के दायरे में आएंगे होम स्टे यूनिट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा.खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे.

आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका असर आज से देखने को मिलेगा. आगामी तीन दिन तक प्रदेश में कई हिस्सों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. सोमवार को कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. ऐसे में लोगों सर्तकता बरतें.

शिमला में दूसरी बर्फबारी की उम्मीद

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है. शिमला में बीते करीब दो सप्ताह पहले सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी से कुछ सड़कें बंद हैं. ऐसे में भारी बर्फबारी से एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिसंबर और जनवरी के महीनों में यहां बर्फ न गिरने से सैलानी काफी मायूस थे और इसका पर्यटन कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था. बीते दो फरवरी को शिमला में दो साल बाद बर्फबारी का नजारा देखने को मिला. ऐसे में अब दोबारा बर्फ गिरने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम के दायरे में आएंगे होम स्टे यूनिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.