ETV Bharat / state

हिमाचल के 6 जिलों में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Himachal Rain Yellow Alert

author img

By PTI

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, इस मानसून सीजन हिमाचल में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है.

Himachal Weather Update
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम शुष्क बना रहा, जिसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग शिमला ने आज बुधवार के लिए शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के 12 में से 6 जिलों में अलग-अलग स्थान पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 23 सड़कें अभी भी बंद हैं. जिसमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा 10 सड़कें, मंडी में 6, कुल्लू में 4, शिमला में 2 और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है. जबकि 9 बिजली आपूर्ति योजनाएं बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं.

सामान्य से कम बारिश दर्ज

मौसम विभाग शिमला ने बताया कि 1 जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश की 21 फीसदी कमी दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.1 मिमी के मुकाबले 573.7 मिमी बारिश हुई है. लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 69% बारिश की कमी दर्ज की गई है. इसके बाद ऊना में 35%, चंबा में 34%, हमीरपुर में 31%, सोलन में 21%, किन्नौर में 20%, कांगड़ा और सिरमौर में 9% और मंडी में 4% बारिश की कमी दर्ज की गई. जबकि शिमला प्रदेश में एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां 15% अधिक बारिश दर्ज की गई.

प्रदेश के तापमान में हुई बढ़ोतरी

वहीं, हिमाचल में अधिकतम तापमान में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने से तापमान सामान्य से 3 से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.9 डिग्री ज्यादा रहा. जबकि जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में दिन का तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री ज्यादा रहा.

ऊना रहा सबसे गर्म

प्रदेश में सबसे गर्म ऊना रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसके अलावा सोलन में पारा सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा, भुंतर में सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा, धर्मशाला में सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा और शिमला में सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सितंबर महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस दिन से फिर बरसेंगे बादल

ये भी पढ़ें: सरचू में ठंड से जमने लगा पानी, बर्फबारी से गिरा तापमान, गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम शुष्क बना रहा, जिसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग शिमला ने आज बुधवार के लिए शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के 12 में से 6 जिलों में अलग-अलग स्थान पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.

कांगड़ा में सबसे ज्यादा सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 23 सड़कें अभी भी बंद हैं. जिसमें कांगड़ा में सबसे ज्यादा 10 सड़कें, मंडी में 6, कुल्लू में 4, शिमला में 2 और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है. जबकि 9 बिजली आपूर्ति योजनाएं बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं.

सामान्य से कम बारिश दर्ज

मौसम विभाग शिमला ने बताया कि 1 जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश की 21 फीसदी कमी दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.1 मिमी के मुकाबले 573.7 मिमी बारिश हुई है. लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 69% बारिश की कमी दर्ज की गई है. इसके बाद ऊना में 35%, चंबा में 34%, हमीरपुर में 31%, सोलन में 21%, किन्नौर में 20%, कांगड़ा और सिरमौर में 9% और मंडी में 4% बारिश की कमी दर्ज की गई. जबकि शिमला प्रदेश में एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां 15% अधिक बारिश दर्ज की गई.

प्रदेश के तापमान में हुई बढ़ोतरी

वहीं, हिमाचल में अधिकतम तापमान में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने से तापमान सामान्य से 3 से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.9 डिग्री ज्यादा रहा. जबकि जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में दिन का तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री ज्यादा रहा.

ऊना रहा सबसे गर्म

प्रदेश में सबसे गर्म ऊना रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसके अलावा सोलन में पारा सामान्य से 5.6 डिग्री ज्यादा, भुंतर में सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा, धर्मशाला में सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा और शिमला में सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सितंबर महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस दिन से फिर बरसेंगे बादल

ये भी पढ़ें: सरचू में ठंड से जमने लगा पानी, बर्फबारी से गिरा तापमान, गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.