ETV Bharat / state

हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, प्रदेश में 350 सड़कों पर यातायात ठप

Heavy Rain and Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी का दौर जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में 4 एनएच समेत 350 सड़कें बंद हो गई हैं. बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Heavy Rain and Snowfall in Himachal
हिमाचल में मौसम का हाल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीती रात से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. राजधानी शिमला में भी देर रात से तेज बारिश हो रही है.

बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट

भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है. समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में हो रही बर्फबारी से कई हिस्सों में यातायात भी ठप हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई हिस्सों में बीती रात से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. खासकर ऊंचाई वाले हिस्सों में काफी बर्फबारी हो रही है.

Heavy Rain and Snowfall in Himachal
हिमाचल में भारी बर्फबारी जारी

प्रदेश में 350 सड़के बंद

हिमाल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा 4 जगहों पर एनएच भी बाधित हुए हैं. जिला बिलासपुर में 8, जिला कांगड़ा में 1, जिला किन्नौर में 32, जिला कुल्लू में 7, जिला लाहौल स्पीति में 290, जिला मंडी और जिला शिमला में भी 2-2 जगह पर सड़कें बाधित हुई है. इसके अलावा, जिला लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे 505 और नेशनल हाईवे 003 भी बंद हो गया है. स्टेट इमरजेंसी केंद्र के मुताबिक किन्नौर में NH-1 और जिला कुल्लू में NH-305 भी बंद है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग पास भी बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीती रात से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. राजधानी शिमला में भी देर रात से तेज बारिश हो रही है.

बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट

भारी बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट आई है. समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में हो रही बर्फबारी से कई हिस्सों में यातायात भी ठप हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई हिस्सों में बीती रात से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. खासकर ऊंचाई वाले हिस्सों में काफी बर्फबारी हो रही है.

Heavy Rain and Snowfall in Himachal
हिमाचल में भारी बर्फबारी जारी

प्रदेश में 350 सड़के बंद

हिमाल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत 350 सड़कें बंद हो गई हैं. इसके अलावा 4 जगहों पर एनएच भी बाधित हुए हैं. जिला बिलासपुर में 8, जिला कांगड़ा में 1, जिला किन्नौर में 32, जिला कुल्लू में 7, जिला लाहौल स्पीति में 290, जिला मंडी और जिला शिमला में भी 2-2 जगह पर सड़कें बाधित हुई है. इसके अलावा, जिला लाहौल स्पीति में नेशनल हाईवे 505 और नेशनल हाईवे 003 भी बंद हो गया है. स्टेट इमरजेंसी केंद्र के मुताबिक किन्नौर में NH-1 और जिला कुल्लू में NH-305 भी बंद है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग पास भी बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.