ETV Bharat / state

अक्टूबर में भी हो रहा गर्मी का एहसास, जानिए बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा

हिमाचल में इस माह मानसून की विदाई के बाद बहुत कम बारिश देखने को मिली है. बारिश न होने से से तापमान कुछ बढ़ा है.

शिमला में खिली हुई धूप
शिमला में खिली हुई धूप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 4:42 PM IST

शिमला: इस समय प्रदेश में पोस्ट मानसून चल रहा है. हिमाचल प्रदेश से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है, जिससे जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. तापमान बढ़ने के कारण मैदानी इलाकों में दिन के समय अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. मैदानी इलाकों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय तेज धूप देखने को मिल रही है.

वहीं सुबह-शाम ठंड का एहसास भी होने लगा है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में एक सप्ताह से बारिश देखने को नहीं मिली है, लेकिन गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, आने वाले चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. पोस्ट मानसून के चलते इक्का-दुक्का स्थान पर ही 22 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है, हालांकि 22 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नही किया है. राजधानी शिमला ने आज भी मौसम साफ बना हुआ है.

22 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना (ETV BHARAT)

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'प्रदेश से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई के बाद मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि पिछले कल कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. आने वाले चार दिन तक मौसम प्रदेश भर में साफ बना रहेगा. 22 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. लगातार प्रदेश में साफ मौसम रहने की वजह से तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.'

बारिश न होने से कुछ इलाकों का तापमान बढ़ा है. मंडी में अधितकम तापमान 29 डिग्री, ऊना में भी 34 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, शिमला मेंं अधिकतम तापमान 22डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बना हुआ है. सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा है. विभाग के अनुसार सर्द ऋतु जनवरी माह से फरवरी माह के अंत तक चलती है.

ये भी पढ़ें: अब 'चिली स्मोक' से भागेंगे हाथी, कर्नाटक के एक्सपर्ट ने बताया खास फार्मूला

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के लिए सुख का संदेश, पर्यटन सेक्टर में सुधार करेंगे तरुण श्रीधर, बदले में नहीं लेंगे एक भी रुपया

शिमला: इस समय प्रदेश में पोस्ट मानसून चल रहा है. हिमाचल प्रदेश से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है, जिससे जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. तापमान बढ़ने के कारण मैदानी इलाकों में दिन के समय अभी भी गर्मी का एहसास हो रहा है. मैदानी इलाकों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय तेज धूप देखने को मिल रही है.

वहीं सुबह-शाम ठंड का एहसास भी होने लगा है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में एक सप्ताह से बारिश देखने को नहीं मिली है, लेकिन गत 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, आने वाले चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. पोस्ट मानसून के चलते इक्का-दुक्का स्थान पर ही 22 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है, हालांकि 22 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नही किया है. राजधानी शिमला ने आज भी मौसम साफ बना हुआ है.

22 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना (ETV BHARAT)

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, 'प्रदेश से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई के बाद मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि पिछले कल कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. आने वाले चार दिन तक मौसम प्रदेश भर में साफ बना रहेगा. 22 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. लगातार प्रदेश में साफ मौसम रहने की वजह से तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.'

बारिश न होने से कुछ इलाकों का तापमान बढ़ा है. मंडी में अधितकम तापमान 29 डिग्री, ऊना में भी 34 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, शिमला मेंं अधिकतम तापमान 22डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बना हुआ है. सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा है. विभाग के अनुसार सर्द ऋतु जनवरी माह से फरवरी माह के अंत तक चलती है.

ये भी पढ़ें: अब 'चिली स्मोक' से भागेंगे हाथी, कर्नाटक के एक्सपर्ट ने बताया खास फार्मूला

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के लिए सुख का संदेश, पर्यटन सेक्टर में सुधार करेंगे तरुण श्रीधर, बदले में नहीं लेंगे एक भी रुपया

Last Updated : Oct 18, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.