शिमला: हिमाचल प्रदेश में काफी समय से लोग भीषण गर्मी की मार सह रहे थे, लेकिन वीरवार को प्रदेश में बारिश की फुहारों ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू चलने से राहत पहुंचाई है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार को जमकर बारिश हुई. शिमला में आधे घंटे तक आसमान से राहत की बारिश हुई. मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल हैं. शिमला में भी पारा 30 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ आए और 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके बाद करीब आधे घंटे तक राजधानी में जमकर बारिश हुई. जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है और बाहरी राज्यों से आए लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग शिमला की ओर से आज कुछ एक हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज दिन भर प्रदेश की कई हिस्सों में बारिश होने की मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई गई है. हालांकि शुक्रवार से फिर से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार से हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
आगामी 3 दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया की आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर जारी किया गया है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की आशंका भी जताई गई है. शिमला, धर्मशाला समेत प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में आज सुबह बारिश हुई है और आज शाम तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. बारिश होने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार से प्रदेश में फिर से मौसम साफ रहेगा और आगामी 3 दिन तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.