ETV Bharat / state

16 नवंबर को सीएम सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, सभी विभागों के सचिवों को एजेंडा तैयार करने के निर्देश - HIMACHAL CABINET MEETING

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने 16 नवंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई है. इसके लिए सभी विभागों के सचिवों को एजेंडा तैयार करने को कहा गया है.

16 नवंबर को सीएम सुक्खू करेंगे कैबिनेट मीटिंग
16 नवंबर को सीएम सुक्खू करेंगे कैबिनेट मीटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 5:22 PM IST

शिमला: 16 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, अभी कैबिनेट की मीटिंग के लिए एजेंडा तय नहीं हुआ है. ऐसे में सभी विभागों के सचिवों को मंत्रिमंडल की बैठक के लिए एजेंडा तैयार करने को कहा गया है. ताकि इस पर चर्चा करने का बाद कोई निर्णय लिया जा सके.

वहीं प्रदेश की सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल अगले महीने 11 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इस तरह से सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर मनाए जाने वाले जश्न को लेकर भी कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हो सकती है.

बजट में योजनाएं तैयार करने पर चर्चा: हिमाचल में आगामी बजट को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले कल हमीरपुर दौरे पर जाने से पहले मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें मंत्रियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. ताकि इनको बजट में शामिल करके आम जनता को फायदा पहुंचाया जा सके.

नए पद होंगे सृजित: हिमाचल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. प्रदेश में साल 2022 हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की भी गारंटी दी थी. हर बार कैबिनेट की मीटिंग में सरकार का नए पदों को सृजित कर इन्हें भरे जाने का प्रयास रहता है. ऐसे में 16 नवंबर को आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में और भी नए पद सृजित किए जा सकते हैं. इसको देखते हुए युवाओं को कैबिनेट की मीटिंग से काफी उम्मीदें रहती हैं.

22 अक्टूबर हो हुई थी पिछली कैबिनेट: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पिछली कैबिनेट बैठक 22 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. जिसमें मंत्रिमंडल ने वन विभाग में 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. इसी तरह से कैबिनेट ने मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के तहत प्रदेश के पशु चिकित्सालय में सालों से सेवाएं दे रहे GPVA को नियमित करने के लिए 964 पद सृजित किए थे. वहीं, कैबिनेट ने लोक निर्माण विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 100 पदों को भरने की भी मंजूरी दी थी.

इसके अतिरिक्त सुक्खू कैबिनेट ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हमीरपुर में 150 स्टाफ नर्स के पद भरने का भी निर्णय लिया था. इसी तरह से मंत्रिमंडल ने चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में सामान्य चिकित्सा, शिशु रोग, सामान्य शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजी विभागों में छह एसोसिएट प्रोफेसर के पद और 10 सहायक प्रोफेसर पद सृजित कर भरने का भी फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें: नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू, 'सरकार गांव के द्वार' में लोगों की सुनी समस्याएं

शिमला: 16 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, अभी कैबिनेट की मीटिंग के लिए एजेंडा तय नहीं हुआ है. ऐसे में सभी विभागों के सचिवों को मंत्रिमंडल की बैठक के लिए एजेंडा तैयार करने को कहा गया है. ताकि इस पर चर्चा करने का बाद कोई निर्णय लिया जा सके.

वहीं प्रदेश की सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल अगले महीने 11 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. इस तरह से सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने को लेकर मनाए जाने वाले जश्न को लेकर भी कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हो सकती है.

बजट में योजनाएं तैयार करने पर चर्चा: हिमाचल में आगामी बजट को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले कल हमीरपुर दौरे पर जाने से पहले मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें मंत्रियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. ताकि इनको बजट में शामिल करके आम जनता को फायदा पहुंचाया जा सके.

नए पद होंगे सृजित: हिमाचल में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. प्रदेश में साल 2022 हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की भी गारंटी दी थी. हर बार कैबिनेट की मीटिंग में सरकार का नए पदों को सृजित कर इन्हें भरे जाने का प्रयास रहता है. ऐसे में 16 नवंबर को आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में और भी नए पद सृजित किए जा सकते हैं. इसको देखते हुए युवाओं को कैबिनेट की मीटिंग से काफी उम्मीदें रहती हैं.

22 अक्टूबर हो हुई थी पिछली कैबिनेट: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पिछली कैबिनेट बैठक 22 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. जिसमें मंत्रिमंडल ने वन विभाग में 2,061 वन मित्रों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. इसी तरह से कैबिनेट ने मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के तहत प्रदेश के पशु चिकित्सालय में सालों से सेवाएं दे रहे GPVA को नियमित करने के लिए 964 पद सृजित किए थे. वहीं, कैबिनेट ने लोक निर्माण विभाग में वर्क इंस्पेक्टर के 100 पदों को भरने की भी मंजूरी दी थी.

इसके अतिरिक्त सुक्खू कैबिनेट ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हमीरपुर में 150 स्टाफ नर्स के पद भरने का भी निर्णय लिया था. इसी तरह से मंत्रिमंडल ने चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में सामान्य चिकित्सा, शिशु रोग, सामान्य शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजी विभागों में छह एसोसिएट प्रोफेसर के पद और 10 सहायक प्रोफेसर पद सृजित कर भरने का भी फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें: नादौन दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू, 'सरकार गांव के द्वार' में लोगों की सुनी समस्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.