ETV Bharat / state

पहाड़ों पर फिर शुरू हुई बर्फबारी, रिज पर बर्फ के फाहे देख खुशी से झूम उठे पर्यटक - हिमाचल में बर्फबारी

Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में आज बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. जिसे देकर बाहरी राज्यों से आए पर्यटक खुशी से झूम उठे हैं. वहीं, प्रदेश में अगले दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

Snowfall in Shimla
Snowfall in Shimla
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 2:18 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन के लिए भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके चलते मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.

बर्फबारी देख खुशी से झूमें पर्यटक: शिमला के रिज मैदान पर बर्फ के बड़े-बड़े फाहे गिर रहे हैं. जैसे ही बर्फ गिरना शुरू हुई, शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बर्फबारी के बीच पर्यटक रिज मैदान पर खूब मस्ती करते हुए नजर आए. शनिवार को बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक बर्फबारी की आस लिए शिमला पहुंचे हुए थे. आज जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई तो पर्यटक खुशी से नाचने लग पड़े.

बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी: शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वह पहली बार आसमान से बर्फ गिरते हुए देख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी बर्फबारी होते हुए नहीं देखी थी और आज उनकी यह मुराद भी पूरी हो गई है और वे लोग काफी ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं. वहीं, पहाड़ों की रानी ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर अपने ऊपर ओढ़ ली है.

भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: गौरतलब है कि राजधानी शिमला में 2 दिन पहले भी जमकर बर्फबारी हुई थी. अभी यह बर्फ पिघली भी नहीं कि अब दोबारा से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और इस दौरान बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका है. इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढे़ं: करसोग में बर्फबारी से निपटने को तैयार नहीं PWD, सड़क के किनारे रेत की व्यवस्था न होने से गाड़ियां हो रही स्किड

शिमला: पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन के लिए भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके चलते मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.

बर्फबारी देख खुशी से झूमें पर्यटक: शिमला के रिज मैदान पर बर्फ के बड़े-बड़े फाहे गिर रहे हैं. जैसे ही बर्फ गिरना शुरू हुई, शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बर्फबारी के बीच पर्यटक रिज मैदान पर खूब मस्ती करते हुए नजर आए. शनिवार को बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक बर्फबारी की आस लिए शिमला पहुंचे हुए थे. आज जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई तो पर्यटक खुशी से नाचने लग पड़े.

बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी: शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वह पहली बार आसमान से बर्फ गिरते हुए देख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी बर्फबारी होते हुए नहीं देखी थी और आज उनकी यह मुराद भी पूरी हो गई है और वे लोग काफी ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं. वहीं, पहाड़ों की रानी ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर अपने ऊपर ओढ़ ली है.

भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: गौरतलब है कि राजधानी शिमला में 2 दिन पहले भी जमकर बर्फबारी हुई थी. अभी यह बर्फ पिघली भी नहीं कि अब दोबारा से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है और इस दौरान बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका है. इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढे़ं: करसोग में बर्फबारी से निपटने को तैयार नहीं PWD, सड़क के किनारे रेत की व्यवस्था न होने से गाड़ियां हो रही स्किड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.