कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. लंबे समय के बाद हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के किसानों का बागवानों ने राहत की सांस ली है. वहीं, आने वाले समय में पर्यटन कारोबार को भी इसका काफी फायदा मिलेगा.
बर्फ पर फिसल रही हैं गाड़ियां: जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी रविवार सुबह से बारिश और बर्फबारी के दौर जारी है. जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी हो रही है और यहां पर सड़क पर बर्फ के कारण फिसलन भी बन गई है. वहीं, मनाली में बर्फ का मजा लेने के लिए आए सैलानी भी खूब मस्ती कर रहे हैं और आसमान से बर्फ के फाहों के बीच नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसके अलावा बर्फ के चलते सड़क पर वाहनों के फिसलने का भी खतरा बन गया है. पर्यटन नगरी मनाली की लॉग हट सड़क पर भी एक जिप्सी जब चल रही थी तो बर्फ के चलते वह फिसल गई और वापस पीछे की ओर मुड़ गई. जिप्सी को पीछे फिसलता देख ड्राइवर ने छलांग लगा दी और दूसरी तरफ बैठे एक पुलिस कर्मचारी ने भी छलांग लगा दी.
बाल-बाल बची जान, नाले में गिरने से बची जिप्सी: गनीमत यह रही की जिप्सी नाले में ना गिरकर दूसरे वाहनों से टकरा गई और वह सड़क पर रुक गई. इसके अलावा मनाली के साथ लगते क्लाथ में भी एक टेंपो ट्रैवलर सड़क से फिसल कर ब्यास नदी में जा गिरी. इस टेंपो ट्रैवलर में दो लोग सवार थे. गनीमत यह रहे कि दोनों को ही चोट नहीं आई और रविवार दोपहर के बाद टेंपो ट्रैवलर को नदी से निकालने का काम भी किया जा रहा था. ऐसे में बर्फबारी के बीच सड़क पर वाहन चलाना भी काफी जोखिम भरा हो गया है.
बर्फबारी के बीच सफर न करने की हिदायत: डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते सोलंग नाला की ओर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है और सभी वाहन चालकों से आग्रह किया जा रहा है कि वह बर्फबारी के बीच अनावश्यक रूप से सफर न करें.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी से डलहौजी में यातायात ठप, सड़कों से बर्फ हटाने में जुटा प्रशासन