ETV Bharat / state

शिमला के ठियोग में चाचा ने भतीजे सहित तीन लोगों को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच - Firing in Theog - FIRING IN THEOG

Firing in Theog: शिमला के ठियोग में गोलीमारकर तीनों लोगों को घायल कर दिया गया. तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं ठियोग के डीएसपी का कहना है कि हथियार को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Shimla Crime News
शिमला के ठियोग में गोली मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया गया (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 5:41 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:40 PM IST

शिमला: रिश्तेदार ने गोलीबारी करके तीन लोगों को घायल कर दिया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना ठियोग उपमंडल के तहत मतियाना की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने ही भाई, भतीजे और रिश्तेदार पर गोली चलाई है. बताया जाता है कि चाचा-भतीजा में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यही विवाद गोलीबारी का कारण बन गया. घायलों का ठियोग सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला IGMC रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया है और आगामी कारवाई की जा रही है. इस घटना के बाद सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव एक जून को होने को हैं. यहां 16 मार्च से ही आदर्श आचार संहिता लागू है. आदेश है कि हथियार को नजदीकी पुलिस थाने में जमा करना है. इसके बावजूद लोगों को घर से हथियार निकल रहे हैं. और अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इससे पहले भी कई बार हथियार जमा करने को लोगों से अपील कर चुकी है.

पंचायत के प्रधान और घायल के परिजन अमीचंद ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है. साथ ही सरकार और प्रशासन से उचित कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी घटना हिमाचल में देखी है. इस तरह की घटनाएं बिहार और यूपी जैसे प्रदेशों में सुनने को मिलती थी, जहां अब शांति हो गई है और हिमाचल में इस तरह की घटनाओं की शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: दोस्त बना कातिल, ऐसे हुआ कोटखाई हत्याकांड का खुलासा

शिमला: रिश्तेदार ने गोलीबारी करके तीन लोगों को घायल कर दिया है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना ठियोग उपमंडल के तहत मतियाना की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने ही भाई, भतीजे और रिश्तेदार पर गोली चलाई है. बताया जाता है कि चाचा-भतीजा में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यही विवाद गोलीबारी का कारण बन गया. घायलों का ठियोग सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला IGMC रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने हथियार को कब्जे में ले लिया है और आगामी कारवाई की जा रही है. इस घटना के बाद सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव एक जून को होने को हैं. यहां 16 मार्च से ही आदर्श आचार संहिता लागू है. आदेश है कि हथियार को नजदीकी पुलिस थाने में जमा करना है. इसके बावजूद लोगों को घर से हथियार निकल रहे हैं. और अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस इससे पहले भी कई बार हथियार जमा करने को लोगों से अपील कर चुकी है.

पंचायत के प्रधान और घायल के परिजन अमीचंद ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है. साथ ही सरकार और प्रशासन से उचित कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसी घटना हिमाचल में देखी है. इस तरह की घटनाएं बिहार और यूपी जैसे प्रदेशों में सुनने को मिलती थी, जहां अब शांति हो गई है और हिमाचल में इस तरह की घटनाओं की शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: दोस्त बना कातिल, ऐसे हुआ कोटखाई हत्याकांड का खुलासा

Last Updated : May 8, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.