ETV Bharat / state

राजेंद्र राणा बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं मुख्यमंत्री, बागी नेता सीएम के खिलाफ कल करेंगे मानहानि का केस - Defamation against Himachal CM - DEFAMATION AGAINST HIMACHAL CM

Defamation against Himachal CM: हिमाचल प्रदेश के बागी पूर्व विधायक जो अब भाजपाई हो चले हैं, सभी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है. राजेंद्र राणा ने तो यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री का दिमागी संतुलन खो गया है.

बागी नेता
बागी नेता
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:16 PM IST

बागियों का सीएम सुक्खू पर हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 करोड़ के बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी में शामिल हो चुके सभी पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर के 3 बागियों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि ये तीनों ही अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

"मानहानि का केस करेंगे"

सुधीर शर्मा के बाद इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा ने भी सीएम सुक्खू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री को 5 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है. अब बड़सर से पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और हमीरपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि शनिवार को सभी पूर्व विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.

"दिमागी संतुलन खो चुके हैं सीएम, इलाज करवाएं"

राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के 15 करोड़ वाले बयान को लेकर सुखविंदर सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. राणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास सबूत है, तो कोर्ट में सबूत पेश करें. सार्वजनिक मंचो से बिना तथ्यों के साथ बयानबाज़ी करने का खमियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

"मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू मानसिक संतुलन खो गया है. सरकार को चाहिए कि इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं. अगर विधायकों के 15 करोड़ लेने के सबूत हैं तो जनता के सामने रखें, कोर्ट में पेश करें. अगर कल 10 बजे से पहले मुख्यमंत्री को मानहानि का नोटिस देने के साथ-साथ क्रिमिनल केस भी करेंगे."- राजेंद्र राणा, बीजेपी नेता

"अनाप-शनाप बोल रहे हैं मुख्यमंत्री"

वहीं इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व विधायकों की छवि खराब करने के लिए इस तरह की झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. अगर हम बिकाऊ होते तो जनता के बीच कैसे जाते. जनता सब जानती है और चुनाव में इसका जवाब देगी.

"मुख्यमंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा और पूर्व विधायकों को बदनाम करने का तरीका है. सीएम लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. हम सभी मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री बौखलाहट में कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं, जिससे हमारी छवि खराब की जा रही है."- इंद्र दत्त लखनपाल, बीजेपी नेता

"सरकार बचाने के लिए हमें खरीदने की कोशिश की गई"

वहीं निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा भी 15 करोड़ में ईमान बेचने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद बागियों को मंत्री पद से लेकर पैसे का लालच दिया गया ताकि सरकार बच सके और आज उल्टा आरोप लगाया जा रहा है.

"सीएम सुक्खू राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं और 15 करोड़ में बिकने का बेवजह का आरोप लगा रहे हैं. जनता जानती है कि कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ है. खरीदने की कोशिश इन लोगों ने की राज्यसभा चुनाव के बाद इन्हें सरकार बचाने के लिए एक विधायक की जरूरत थी. हममें से कईयों को उपमुख्यमंत्री बनाने और पैसों का लालच दिया गया. आज सरकार अल्पमत में है और वेंटिलेटर पर है. हम मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे."- आशीष शर्मा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू को सुधीर शर्मा ने भेजा मानहानि का नोटिस, विधायकों के बिकने के मांगे सबूत

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के 'भुट्टो को कुट्टो’ वाले बयान पर भड़के राजीव बिंदल, अराजकता फैलाने के लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: 15-15 करोड़ रुपये में बिके बागी विधायक और निर्दलीय, सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

बागियों का सीएम सुक्खू पर हमला

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 करोड़ के बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी में शामिल हो चुके सभी पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर के 3 बागियों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि ये तीनों ही अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

"मानहानि का केस करेंगे"

सुधीर शर्मा के बाद इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा ने भी सीएम सुक्खू के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री को 5 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है. अब बड़सर से पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा और हमीरपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है. राजेंद्र राणा ने कहा कि शनिवार को सभी पूर्व विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे.

"दिमागी संतुलन खो चुके हैं सीएम, इलाज करवाएं"

राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के 15 करोड़ वाले बयान को लेकर सुखविंदर सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. राणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास सबूत है, तो कोर्ट में सबूत पेश करें. सार्वजनिक मंचो से बिना तथ्यों के साथ बयानबाज़ी करने का खमियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

"मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू मानसिक संतुलन खो गया है. सरकार को चाहिए कि इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं. अगर विधायकों के 15 करोड़ लेने के सबूत हैं तो जनता के सामने रखें, कोर्ट में पेश करें. अगर कल 10 बजे से पहले मुख्यमंत्री को मानहानि का नोटिस देने के साथ-साथ क्रिमिनल केस भी करेंगे."- राजेंद्र राणा, बीजेपी नेता

"अनाप-शनाप बोल रहे हैं मुख्यमंत्री"

वहीं इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व विधायकों की छवि खराब करने के लिए इस तरह की झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. अगर हम बिकाऊ होते तो जनता के बीच कैसे जाते. जनता सब जानती है और चुनाव में इसका जवाब देगी.

"मुख्यमंत्री का बयान झूठ का पुलिंदा और पूर्व विधायकों को बदनाम करने का तरीका है. सीएम लगातार इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. हम सभी मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री बौखलाहट में कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं, जिससे हमारी छवि खराब की जा रही है."- इंद्र दत्त लखनपाल, बीजेपी नेता

"सरकार बचाने के लिए हमें खरीदने की कोशिश की गई"

वहीं निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा भी 15 करोड़ में ईमान बेचने वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद बागियों को मंत्री पद से लेकर पैसे का लालच दिया गया ताकि सरकार बच सके और आज उल्टा आरोप लगाया जा रहा है.

"सीएम सुक्खू राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं और 15 करोड़ में बिकने का बेवजह का आरोप लगा रहे हैं. जनता जानती है कि कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ है. खरीदने की कोशिश इन लोगों ने की राज्यसभा चुनाव के बाद इन्हें सरकार बचाने के लिए एक विधायक की जरूरत थी. हममें से कईयों को उपमुख्यमंत्री बनाने और पैसों का लालच दिया गया. आज सरकार अल्पमत में है और वेंटिलेटर पर है. हम मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे."- आशीष शर्मा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू को सुधीर शर्मा ने भेजा मानहानि का नोटिस, विधायकों के बिकने के मांगे सबूत

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के 'भुट्टो को कुट्टो’ वाले बयान पर भड़के राजीव बिंदल, अराजकता फैलाने के लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: 15-15 करोड़ रुपये में बिके बागी विधायक और निर्दलीय, सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Apr 5, 2024, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.