शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2024 के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक और मौका मिला है. अक्टूबर माह में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हिमाचल पुलिस कान्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी दिन 31 अक्टूबर था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट स्लो होने के कारण कई अभ्यर्थी चूक गए. वेबसाइट पर लोड अधिक होने के कारण कई युवा आवेदन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
अब 12 नवंबर तक बढ़ी आवेदन की तारीख
अभ्यर्थी आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे. युवाओं को हुई परेशानी के बाद लोकसेवा आयोग ने आज आवेदन की तारीख बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. अब इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर तक पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. 12 नवंबर के बाद आवेदन की विंडो बंद हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पिछले दो-तीन दिन से सैकड़ों अभ्यर्थी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे थे. सर्वर पर लोड़ अधिक होने के कारण वेबसाइट में सही ढंग से नहीं चल पा रही थी. इसके कारण कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग आवेदन करने से चूक गए थे.
1088 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग इस बार हिमाचल पुलिस कान्स्टेबल के पदों पर भर्तियां करेगा. आयोग ने 3 अक्टूबर को पुलिस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. पुलिस कान्स्टेबल के 1088 पदों पर ये भर्तियां होनी हैं. इसमें 708 पुरुष और 380 महिला कान्स्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की वेबसाइट https://hppsconline.hp.gov.in/ पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.