शिमला: हिमाचल प्रदेश में सिविल जज बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इन युवाओं का हिमाचल में सिविल जज बनने का सपना पूरा हो सकता है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज बनने की राह देख रहे अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है है. आयोग ने सिविल जज पद के लिए 21 पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है, यह पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे. इसके लिए फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया रखी गई है.
सिविल जज के लिए अब योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 5 जनवरी तक यह फॉर्म भरने हैं. सिविल जज के लिए जो 21 पद रखे गए हैं, उसमें 11 अनारक्षित, 3 शेड्यूल कास्ट, 3 पद शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए है. जबकि चार पद ओबीसी के लिए रखे गए हैं. कोई भी अभ्यर्थी जो सिविल जज बनना चाहता है और योग्यता पूरी रखता हो वह इसके लिए अप्लाई कर सकता है. फॉर्म भरने की प्रक्रिया और विस्तृत जानकारी लोक सेवा आयोग शिमला ने अपनी वेबसाइट पर डाल दी है अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भी भर सकता है और प्रतियोगी परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी भी उसे वहीं से मिल सकती है.
गौरतलब है की राज्य लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा रखी जाती है. विभाग इसके लिए फॉर्म आमंत्रित करता है, बीते दिनों वन विभाग के लिए विभाग ने फार्म आमंत्रित किए थे और योग्य भी अभ्यर्थियों को वन विभाग में नौकरी का अवसर दिया था. एक बार फिर अब सिविल जज के लिए अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है.