ETV Bharat / state

Shimla Exit Poll 2024: इस बार शिमला में नहीं होने वाला कोई मैजिक, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बढ़ाई सबकी धड़कनें - Himachal Pradesh Exit Polls - HIMACHAL PRADESH EXIT POLLS

Himachal Pradesh Exit Polls 2024: हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट कौन जीतेगा ? इस सवाल का जवाब बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पीठ थपथपाएंगे. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कन्फ्यूजन के साथ-साथ नेताओं की दिल की धड़कनें भी बढ़ा दी हैं. आखिर किस और इशारा कर रहा है शिमला का एग्जिट पोल ? पढ़ें डिटेल स्टोरी

शिमला का एग्जिट पोल
शिमला का एग्जिट पोल (ETV Bharat Gfx)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 4:16 PM IST

शिमला: एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी नेताओं की बांछे खिली हुई हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. कांग्रेस की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं क्योंकि 2014 और 2019 में चारों प्रदेश की चारों सीटें गंवाने वाली कांग्रेस की इस बार प्रदेश में सरकार है. उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी और सरकार की भी साख दांव पर हैं. बीजेपी ने इस बार भी चार की चार जीतने का दावा किया था लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.

हिमाचल में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े ?

हिमाचल में शनिवार को अंतिम चरण में मतदान हुआ, जिसके तुरंत बाद ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे और दिल्ली से शिमला तक नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ गई. मतदाता भी नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. और हिमाचल के आंकड़ों ने सियासी गलियारों से साथ-साथ गांव-गलियारों और चौक चौराहों पर चुनावी सुगबुगाहट बढ़ गई है.

एग्जिट पोलबीजेपी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया0400
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स0400
दैनिक भास्कर 2-3 1-2
रिपब्लिक भारत-मेरटाइज0301
जन की बात0400
इंडिया टीवी सीएनएक्स3-40-1
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य0400
टाइम्स नाउ-ईटीजी0301
रिपब्लिक पी मार्क0400

क्या शिमला सीट पर होगा खेला ?

सवाल है कि जो एग्जिट पोल हिमाचल की चार में से एक या दो सीटें कांग्रेस के झोली में डाल रही हैं. उनमें शिमला की सीट भी शामिल है ? क्या शिमला सीट पर खेला हो सकता है ? क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शिमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप हैं जो मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेश कश्यप के सामने विनोद सुल्तानपुरी को उतारा है. शिमला में इस सीधी टक्कर को ज्यादातर एक्सपर्ट दिलचस्प जंग के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mandi Exit Poll 2024: कंगना Vs विक्रमादित्य सिंह, मंडी सीट पर किसका बिगड़ रहा खेल, किसे मिलेगी गुड न्यूज़ ? एग्जिट पोल का इशारा समझिए

ये भी पढ़ें: मंडी में कंगना के 'घर' में सबसे कम मतदान, विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र में बंपर वोटिंग...क्या कहता है गणित?

एग्जिट पोल ने बढ़ाई नेताओं के दिल की धड़कनें
एग्जिट पोल ने बढ़ाई नेताओं के दिल की धड़कनें (ETV Bharat Gfx)

"बीजेपी नहीं लगा पाएगी 4-0 की हैट्रिक"

कुछ एग्जिट पोल की तरह सियासी पंडित भी इशारा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी ने जो 4-0 की हैट्रिक का दावा किया है वो शायद सिरे ना चढ़ पाए और हिमाचल की जनता इन हसरतों पर पानी फेर दे. एग्जिट पोल के आंकड़े आने से पहले लेखक और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू के मुताबिक हिमाचल की करीब दो सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. जिनमें शिमला सीट भी शामिल हैं. पिछली दो बार से खाली हाथ कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है और अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ तो फायदा कांग्रेस की झोली में होगा.

शिमला में पिछली बार सुरेश कश्यप ने 3,27,514 वोट से जीत हासिल की थी. शिमला में दिलचस्प चुनावी जंग का दावा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा कहते हैं कि इस बार हालात अलग हैं और शिमला सीट पर मार्जिन पिछली बार जैसा नहीं रहेगा. जीत हार का फैसला तो 4 जून को हो जाएगा लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का फायदा विनोद सुल्तानपुरी को मिल सकता है. सुरेश कश्यप बहुत प्रभावशाली सांसद नहीं रहे हैं, बीजेपी ने उनपर फिर से दांव खेला है और उन्हें बीजेपी के कैडर का फायदा भी मिल सकता है लेकिन शिमला सीट का बड़ा इलाका शिमला और सोलन क्षेत्र में है, जहां ज्यादा विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं. वहीं सुरेश कश्यप सिरमौर से आते हैं. मौजूदा सरकार में शिमला से लेकर सिरमौर जिले तक के मंत्री हैं. जो कितना फायदा विनोद सुल्तानपुरी को दिला पाए ये 4 जून को पता चलेगा.

2019 में सुरेश कश्यप ने भारी अंतर से जीती थी शिमला सीट
2019 में सुरेश कश्यप ने भारी अंतर से जीती थी शिमला सीट (ETV Bharat Gfx)

विनोद बनेंगे 'सुल्तान' या सुरेश के सिर सजेगा ताज ?

शिमला से जीत किसी की भी हो लेकिन एग्जिट पोल ने नतीजों से पहले दिलचस्पी बढ़ा दी है. सुरेश कश्यप के साथ बीजेपी का कैडर, नरेंद्र मोदी समेत बड़े-बड़े स्टार प्रचारक थे. तो विनोद सुल्तानपुरी के पिता 6 बार लगातार शिमला लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. प्रदेश में सरकार होने का फायदा भी उनके पक्ष में जाता है. वहीं प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम सुक्खू तक ने उनके लिए प्रचार किया है. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि एक बार शिमला का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा और अब उम्मीदवारों के साथ-साथ, स्टार प्रचारकों समेत कई बड़े नेताओं की साख भी दांव पर है.

कौन जीतेगा शिमला की जंग ?
कौन जीतेगा शिमला की जंग ? (ETV Bharat Gfx)

भाजपा को होगा नुकसान ?

वैसे तो चुनावी नतीजे मंगलवार 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में केंद्र में तीसरी बार भी पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बन रही है. हिमाचल में भी कुछ एग्जिट पोल बीजेपी के लिए खुशखबरी लाए हैं तो कुछ चिंता के साथ आए हैं. दरअसल कुछ एग्जिट पोल बीजेपी को एक से दो सीटों का नुकसान दिखा रहे हैं. दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल बीजेपी को 2 से 3 सीटें दे रहा है लेकिन कांग्रेस के खाते में भी एक से दो सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह टाइम्स नाउ-ईटीजी, रिपब्लिक भारत-मेरटाइज और इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी 3 और कांग्रेस एक सीट जीत रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कौन सी सीट पर बिगड़ सकता है भाजपा का खेल, किस ओर है Exit Poll का इशारा ?

ये भी पढ़ें: हमीरपुर सीट के बारे में क्या कहता है EXIT POLL, सतपाल रोक पाएंगे अनुराग ठाकुर का विजयी रथ ?

शिमला: एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी नेताओं की बांछे खिली हुई हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. कांग्रेस की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं क्योंकि 2014 और 2019 में चारों प्रदेश की चारों सीटें गंवाने वाली कांग्रेस की इस बार प्रदेश में सरकार है. उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी और सरकार की भी साख दांव पर हैं. बीजेपी ने इस बार भी चार की चार जीतने का दावा किया था लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ और ही इशारा कर रहे हैं.

हिमाचल में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े ?

हिमाचल में शनिवार को अंतिम चरण में मतदान हुआ, जिसके तुरंत बाद ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे और दिल्ली से शिमला तक नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ गई. मतदाता भी नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. और हिमाचल के आंकड़ों ने सियासी गलियारों से साथ-साथ गांव-गलियारों और चौक चौराहों पर चुनावी सुगबुगाहट बढ़ गई है.

एग्जिट पोलबीजेपी कांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया0400
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स0400
दैनिक भास्कर 2-3 1-2
रिपब्लिक भारत-मेरटाइज0301
जन की बात0400
इंडिया टीवी सीएनएक्स3-40-1
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य0400
टाइम्स नाउ-ईटीजी0301
रिपब्लिक पी मार्क0400

क्या शिमला सीट पर होगा खेला ?

सवाल है कि जो एग्जिट पोल हिमाचल की चार में से एक या दो सीटें कांग्रेस के झोली में डाल रही हैं. उनमें शिमला की सीट भी शामिल है ? क्या शिमला सीट पर खेला हो सकता है ? क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शिमला सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप हैं जो मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं कांग्रेस ने सुरेश कश्यप के सामने विनोद सुल्तानपुरी को उतारा है. शिमला में इस सीधी टक्कर को ज्यादातर एक्सपर्ट दिलचस्प जंग के रूप में देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mandi Exit Poll 2024: कंगना Vs विक्रमादित्य सिंह, मंडी सीट पर किसका बिगड़ रहा खेल, किसे मिलेगी गुड न्यूज़ ? एग्जिट पोल का इशारा समझिए

ये भी पढ़ें: मंडी में कंगना के 'घर' में सबसे कम मतदान, विक्रमादित्य सिंह के गृह क्षेत्र में बंपर वोटिंग...क्या कहता है गणित?

एग्जिट पोल ने बढ़ाई नेताओं के दिल की धड़कनें
एग्जिट पोल ने बढ़ाई नेताओं के दिल की धड़कनें (ETV Bharat Gfx)

"बीजेपी नहीं लगा पाएगी 4-0 की हैट्रिक"

कुछ एग्जिट पोल की तरह सियासी पंडित भी इशारा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी ने जो 4-0 की हैट्रिक का दावा किया है वो शायद सिरे ना चढ़ पाए और हिमाचल की जनता इन हसरतों पर पानी फेर दे. एग्जिट पोल के आंकड़े आने से पहले लेखक और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू के मुताबिक हिमाचल की करीब दो सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. जिनमें शिमला सीट भी शामिल हैं. पिछली दो बार से खाली हाथ कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है और अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ तो फायदा कांग्रेस की झोली में होगा.

शिमला में पिछली बार सुरेश कश्यप ने 3,27,514 वोट से जीत हासिल की थी. शिमला में दिलचस्प चुनावी जंग का दावा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा कहते हैं कि इस बार हालात अलग हैं और शिमला सीट पर मार्जिन पिछली बार जैसा नहीं रहेगा. जीत हार का फैसला तो 4 जून को हो जाएगा लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का फायदा विनोद सुल्तानपुरी को मिल सकता है. सुरेश कश्यप बहुत प्रभावशाली सांसद नहीं रहे हैं, बीजेपी ने उनपर फिर से दांव खेला है और उन्हें बीजेपी के कैडर का फायदा भी मिल सकता है लेकिन शिमला सीट का बड़ा इलाका शिमला और सोलन क्षेत्र में है, जहां ज्यादा विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं. वहीं सुरेश कश्यप सिरमौर से आते हैं. मौजूदा सरकार में शिमला से लेकर सिरमौर जिले तक के मंत्री हैं. जो कितना फायदा विनोद सुल्तानपुरी को दिला पाए ये 4 जून को पता चलेगा.

2019 में सुरेश कश्यप ने भारी अंतर से जीती थी शिमला सीट
2019 में सुरेश कश्यप ने भारी अंतर से जीती थी शिमला सीट (ETV Bharat Gfx)

विनोद बनेंगे 'सुल्तान' या सुरेश के सिर सजेगा ताज ?

शिमला से जीत किसी की भी हो लेकिन एग्जिट पोल ने नतीजों से पहले दिलचस्पी बढ़ा दी है. सुरेश कश्यप के साथ बीजेपी का कैडर, नरेंद्र मोदी समेत बड़े-बड़े स्टार प्रचारक थे. तो विनोद सुल्तानपुरी के पिता 6 बार लगातार शिमला लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. प्रदेश में सरकार होने का फायदा भी उनके पक्ष में जाता है. वहीं प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम सुक्खू तक ने उनके लिए प्रचार किया है. एक्सपर्ट भी मानते हैं कि एक बार शिमला का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होगा और अब उम्मीदवारों के साथ-साथ, स्टार प्रचारकों समेत कई बड़े नेताओं की साख भी दांव पर है.

कौन जीतेगा शिमला की जंग ?
कौन जीतेगा शिमला की जंग ? (ETV Bharat Gfx)

भाजपा को होगा नुकसान ?

वैसे तो चुनावी नतीजे मंगलवार 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में केंद्र में तीसरी बार भी पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बन रही है. हिमाचल में भी कुछ एग्जिट पोल बीजेपी के लिए खुशखबरी लाए हैं तो कुछ चिंता के साथ आए हैं. दरअसल कुछ एग्जिट पोल बीजेपी को एक से दो सीटों का नुकसान दिखा रहे हैं. दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल बीजेपी को 2 से 3 सीटें दे रहा है लेकिन कांग्रेस के खाते में भी एक से दो सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह टाइम्स नाउ-ईटीजी, रिपब्लिक भारत-मेरटाइज और इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी 3 और कांग्रेस एक सीट जीत रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कौन सी सीट पर बिगड़ सकता है भाजपा का खेल, किस ओर है Exit Poll का इशारा ?

ये भी पढ़ें: हमीरपुर सीट के बारे में क्या कहता है EXIT POLL, सतपाल रोक पाएंगे अनुराग ठाकुर का विजयी रथ ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.